लगातार 20 दिनों से कर रहे जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था
1 हजार लोगों को कच्ची सामग्री के साथ 1500 पैकेट रोज भोजन हो रहा तैयार
उज्जैन। विश्वव्यापी संक्रामक बीमारी के कारण शहर के जरूरतमंदों को जो कि दोनों समय भोजन की व्यवस्था करने में असमर्थ है ऐसे लोगों को समाजसेवी हरिसिंह यादव एवं शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय के माध्यम से 22 मार्च से लगभग 1 हजार भोजन की कच्ची सामग्री जिसमें आटा, चावल, तेल नमक, हल्दी मिर्ची, के पैकेट्स बनाकर के कुष्ठ धाम बस्ती, नई बस्ती, हरिओम तोल कांटे के सामने की बस्ती, आगर रोड, शांति नगर, पवासा, सुंदर नगर, बस्ती अमोदिया बस्ती आदि क्षेत्र के एकदम निर्धन व्यक्तियों को मुफ्त भोजन राशन की सामग्री दी गई थी। 24 मार्च से ही लगातार 1 हजार भोजन के पैकेट प्रतिदिन प्रातः का भोजन एवं संध्या के समय खिचड़ी की व्यवस्थाएं की जा रही है।
कांग्रेस नेता रवि राय एवं समाजसेवी हरिसिंह यादव ने बताया कि भोजन सामग्री के पैकेट सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय माधव नगर के मेडिकल स्टाफ को दी जाती है। जिसमें रोटी, सब्जी, चावल, अचार, विभिन्न प्रकार की दालें, युक्त भोजन 200 पैकेट शामिल है, जो कि घर जैसा भोजन बना कर दिया जाता है। इसी के साथ महाकाल शयन आरती भक्त मंडल, प्रेस परिवार के सदस्यों, विभिन्न पार्टियों के पार्षदगण, धार्मिक स्थलों पर निवासरत श्रद्धालुओं एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर भोजन के पैकेट प्रातःकाल लगभग 1500 तैयार कर दिये जाते हैं एवं संध्या के समय लगभग 600 व्यक्तियों के भोजन में खिचड़ी की यवस्था की जा रही है। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार का सामग्री या सहयोग राशि नहीं ली जाती। स्वयं के स्तर पर उक्त व्यवस्था करके उच्च गुणवत्ता का भोजन प्रशासन के निर्देश एवं गाइडलाइन का पालन करते हुए सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। जो कि शहर में निवासरत एवं आसपास के क्षेत्रों के आने वाले मजदूरों की भी समुचित व्यवस्था अति आवश्यक है। यह व्यवस्था लॉकडाउन दिनांक 14 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी। हरिसिंह यादव एवं रवि राय ने शहर के सभी सदस्यों समाजसेवी संस्थाओं से जो भोजन वितरण में लगी हैं उनसे आग्रह किया है कि भोजन देते समय किसी भी व्यक्ति का वीडियो फोटो ना बनाएं। भोजन प्राप्त कर रहे लोगों का वीडियो तथा फोटो ना बनाएं जिससे कि उनके आत्मसम्मान एवं उनके सामाजिक प्रतिष्ठा में गिरावट हो।
ये है सच्चे समाज सेवी,,, निस्वार्थ सेवा, बगैर फोटो के