उज्जैन। कोरोना का कहर अब भी बरकरार है, आज देर रात प्राप्त हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 341 हो गई है, मरने वालों का आंकड़ा भी 48 पर पहुंच गया है। आज फिर 12 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें बेगमपुरा की 50 वर्षीय महिला, भैरू नाला की 40 वर्षीय महिला के अलावा कुम्हार गली बहादुरगंज के एक ही परिवार के 3 सदस्य जिसमें 1 महिला 45 वर्ष, युवक 22 वर्ष और बालिका 15 वर्ष की है। वार्ड 21 में मुंशी राजा के बाडे में भी एक 20 वर्षीय युवती चपेट में आ गई है। सबसे ज्यादा चौका देने वाला मामला संत नगर का है, यहां एक 70 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा अवंतीपुरा का एक 48 वर्षीय बुजुर्ग जिसकी रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई है की मौत हो गई है ।उज्जैन के अलावा बडनगर से दो महिदपुर से एक और तराना से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, शहर में लगातार नए क्षेत्रों में कोरोना पैर पसार रहा है आज फिर संत नगर, भैरू नाला और मुंशी राजा का बाड़ा सहित बहादुरगंज की कुम्हार गली नए क्षेत्र है।
अब संतनगर में हड़कंप मचा,,,,, आज फिर 12 पॉजिटिव, एक की मौत,,,, भैरू नाला, कुम्हार गली और मुंशी का बाड़ा भी चपेट में आया