EXCLUSIVE,,,,,तो क्या कोरोना से जंग अधूरी है,,,30 कंटेनमेंट क्षेत्र ऐसे भी है जिनमें कितने घर और कितने लोग रहते हैं इसकी जानकारी शायद जिला प्रशासन को नहीं है?

उज्जैन। जिला प्रशासन ने आज शहर में और जिले में मौजूद कंटेनमेंट एरिया की सूची जारी की है साथ ही यह भी बताया कि इस कंटेनमेंट एरिया में कितने घर और कितने लोग इन घरों में रहने वाले कंटेनमेंट है। जानकारी के मुताबिक उज्जैन शहर में अभी भी 75 क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में शामिल है जबकि बड़नगर नागदा महिदपुर तराना और खाचरोद मिलाकर जिले में 92 कंटेनमेंट एरिया है, उज्जैन शहर की बात करें तो अभी तक यहां 44 मृत्यु हो चुकी है जबकि जिले में यह आंकड़ा 51 का है उज्जैन शहर में अभी भी 214 एक्टिव केस है। लेकिन जिला प्रशासन कोरोना को लेकर कितना एक्टिव है इसका उदाहरण प्रशासन द्वारा जारी सूची से ही मिल जाता है। सूची के मुताबिक अभी भी शहर में 30 ऐसे कंटेनमेंट एरिया हैं जिनमें कितने मकान और कितने लोग रहते हैं इसकी जानकारी शायद जिला प्रशासन को नहीं है, क्योंकि यदि यह जानकारी होती तो जारी की गई सूची में शामिल किया जाता, 75 में से  30 ऐसे भी क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया उनमें घर और कितने लोग कंटेनमेंट है इसकी जानकारी नहीं दी गई, जमातखाना सैफी मोहल्ला, कुम्हार गली, मालीपुरा, जगदीश गली पांदरीबा, अवंतीपुरा, हरिजन बस्ती ,अलकनंदा नगर, मुंशी राजा का बाडा , अंबाप्रसाद तिवारी मार्ग, खत्री वाडा, मंगलनगर , जयसिंहपुरा, कलाल सेरी, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग  ,बनारसी धर्मशाला ,खंडेलवाल नगर, मालीपुरा मेन रोड श्री कृष्ण कॉलोनी , मालीपुरागली नंबर 7 धनकुत्ता मोहल्ला, घीगली, गरीब नवाज कॉलोनी, सिंहपुरी ,अमबर कॉलोनी, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, कातिया बाखल, प्रकाश नगर और आर्य समाज मार्ग उज्जैन के ऐसे कंटेनमेंट क्षेत्र है, इन क्षेत्र में कितने घर और उन में कितने रहवासी कंटेनमेंट है इसकी जानकारी ना होने का सीधा अर्थ यह हो सकता है कि इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी सर्वे करने पहुंची ही नहीं है। यदि यह सच है तो फिर यह सवाल उठता है कि ऐसा कैसा रेड झोंन? क्योंकि यदि यहां सर्वे नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव बड़ी संख्या में सामने आने की आशंका है। इस संबंध में जिलाधीश से जानकारी के लिए उनसे मोबाइल पर संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image