उज्जैन । आज शहर में एक साथ थोक बंद में पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद सारे शहर में हड़कंप मच गया है, प्रशासन का दावा है कि इन्हें खोजने में उनका बड़ा रोल है, इधर शहर के दबंग विधायक के बड़े भाई का नाम भी 58 की सूची में 34 वेे नंबर पर आने से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। विधायक के बड़े भाई पत्रकार भी है। सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक के बड़े भाई का नाम प्रशासन द्वारा किए जा रहे सर्वे में सामने आया, इधर जो सूची जारी की गई है वह हैरान करने वाली है क्योंकि 58 में से 3 माह, 4 साल, 5 साल, 6 साल, 7 साल, और 9 साल के बच्चे भी शामिल है। आज फिर नए क्षेत्रों से भी पॉजिटिव आए हैं इनमें खंडेलवाल नगर की एक महिला पॉजिटिव आई है जिसकी मौत हो चुकी है इसके अलावा कंगाल पुरा अलकनंदा नगर और श्रीकृष्ण कॉलोनी नए क्षेत्र है जहां से पॉजिटिव सामने आए हैं इसके अलावा बेगमपुरा ने आज फिर रिकॉर्ड तोड़ा है यहां से 18 और लक्ष्मी बाई मार्ग से 6 पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके अलावा पटेल गली श्री कृष्ण कॉलोनी अवंतीपुरा महेश नगर अलकनंदा नगर मालीपुरा लक्ष्मीबाई मार्ग बेगमपुरा गीता कॉलोनी कंगाल पूरा ब्राह्मण गली और खंडेलवाल नगर से पॉजिटिव आए हैं।
BIG BREAKING दबंग विधायक के बड़े भाई भी पॉजिटिव, मासूम बच्चों पर भी कोरोना का कहर टूटा