बिग ब्रेकिंग,,,, फिर 5 की मौत,,, ढांचा भवन, मालीपुरा, दूध तलाई होता हुआ कोरोना नानाखेड़ा पहुंचा, सारा शहर दहशत में

उज्जैन। अभी-अभी जारी किए गए हेल्थ बुलिटिन से एक बार फिर शहर में सनसनी फैल गई है, फिर नए 5 मरीजों की मौत होने से मौत का आंकड़ा 40 पर पहुंच गया है, 12 घंटे में नए पॉजिटिव   11 आए हैं इस तरह अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है।
 सोमवार को उज्जैन जिले में सुबह तथा शाम के दौरान कुल 17 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे कुल संक्रमित मामले की संख्या शाम तक 173 पर पहुंच गई थी आज सुबह 11 और नए केस पॉजिटिव आने की खबर है जिन क्षेत्रों में नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें ढांचा भवन सांदीपनि नगर, कृष्णा पार्क कॉलोनी, नानाखेड़ा, दूध तलाई तथा मालीपुरा क्षेत्र के बताए , 11 नए केस सामने आने के बाद जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 184 तक पहुंच गई है वही मरने वालों की संख्या 40तक जा चुकी है, इधर मध्यय प्रदेश की हालत ठीक नहीं है इंदौर में लगातार  पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, बुरहानपुर के विधायक शेरा के परिवार में उनके बड़ेे भाई भतीजा बहू सहित सवा साल का बच्चा भी कोरोनावायरस संक्रमित निकला।


श्री आशीष सिंह ने कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया


 उज्जैन 5 मई. श्री आशीष सिंह ने आज प्रातः 10:30 बजे उज्जैन कलेक्टर के पद का पदभार ग्रहण कर लिया है .श्री सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं .  वे इसके पूर्व नगर निगम उज्जैन में आयुक्त, देवास कलेक्टर तथा नगर निगम इंदौर आयुक्त पद पर कार्य कर चुके हैं.  उल्लेखनीय है कि पूर्व कलेक्टर  श्री शशांक मिश्र   स्थानांतरण मंत्रालय भोपाल में अपर सचिव के पद पर हुआ है । इसके पूर्व जिलाधीश श्री महाकालेश्वर में शिखर दर्शन भी किए।