उज्जैन। आज रात प्राप्त हेल्थ बुलिटिन के मुताबिक आज सिर्फ दो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जबकि एक की मौत हो गई है मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, कोरोना अब शहर के व्यस्त इलाके देवगुरु बृहस्पति मंदिर की गली गोला मंडी में भी पहुंच गया है ,बताया जाता है कि जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका लड़का कैटरिंग का काम करता है और लॉक डाउन के दौरान मोहल्ले में घूमता रहता था। दौलतगंज की एक 47 वर्षीय महिला को भी कोरोना की पुष्टि हुई है, सूत्रों के मुताबिक यह महिला जायसवाल परिवार से बताई जाती है
दौलत गंज में जायसवाल परिवार और,,, गोला मंडी में गुरु महाराज के मंदिर के पास पहुंचा कोरोना