उज्जैन। आज फिर हेल्थ बुलेटिन ने शहर में हड़कंप मचा दिया है, 12 नए पॉजिटिव सामने आने के अलावा दो की मौत हो गई है मौत का आंकड़ा अब 47 पर पहुंच गया है।
प्रकाश नगर से एक 20 वर्षीय लड़की 18 साल का एक बालक और 45 साल का एक युवक इस तरह 3, महानंदानगर के सेक्टर ए में रहने वाली एक महिला को भी कोरोना पॉजिटिव आया है इस परिवार में अब यह तीसरा मरीज है, पटेल नगर मैं रहने वाले एक नमकीन व्यवसाई का भाई पॉजिटिव आया है, सैफी मोहल्ला, बेगमबाग, मालीपुरा के साथ मिल्कीपुरा से भी मिले कोरोना पॉजिटिव आने के साथ साथ कमल कॉलोनी के भी व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई है
कोरोना बुलेटिन मे आज कुल 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आज आए पॉजिटिव में रामप्रसाद भार्गव मार्ग के 40 वर्षीय, महानन्दानगर के 35 वर्षीय महिला,प्रकाश नगर से 18 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवती और 45 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनके साथ ही पटेल नगर में 40 वर्षीय पुरुष, सैफी मोहल्ला से 63 वर्षीय पुरुष और 14 वर्षीय बालक, मालीपुरा हनुमान मंदिर से एक महिला, बेगम बाग निवासी एक पुरुष व मिल्कीपुरा क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला और कमल कॉलोनी के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। इसके अलावा बेगम बाग कॉलोनी में रहने वाले अब्दुल रजाक और एक अन्य की मौत भी हो गई है।
कमल कॉलोनी में भी हड़कंप मचा, प्रकाश नगर और महानंदा नगर का पूरा परिवार संक्रमित , पटेल नगर भी नया कंटेनमेंट एरिया