उज्जैन। कमरी मार्ग स्थित मनीष ट्रेडर्स के नाम से किराना की दुकान संचालित करने वाले संजय चौरसिया एक गलत समाचार जारी होने के कारण दहशत में है, दरअसल गलतफहमी के चलते यह समाचार जारी हो गया कि मनीष ट्रेडर्स के प्रोपराइटर को कोरोना संक्रमण हो गया है और इस कारण उनसे कोई किराने का सामान ना खरीदें, लेकिन बाद में पता चला कि उक्त समाचार किसी गलतफहमी के चलते जारी हो गया था जबकि मनीष ट्रेडर्स के संचालक संजय चौरसिया को कोरोना पॉजिटिव नहीं है, संजय चौरसिया ने दैनिक मालव क्रांति को बताया कि वे स्वयं और उनका पूरा परिवार इस समाचार के कारण दहशत में आ गया, इसके साथ ही उनके शुभचिंतक लगातार उनसे स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ले रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनका होम डिलीवरी का पास। निरस्त नहीं किया गया है।
कमरी मार्ग के व्यापारी को कोरोना नहीं, रात से दहशत में है परिवार, बाद में पता चला की गलती से समाचार जारी हुआ