उज्जैन। देर रात आने वाला बुलेटिन आज दोपहर 1:00 बजे भी आया बुलेटिन के मुताबिक 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें से एक अमर सिंह मार्ग माधव नगर, और एक ग्राम मालनवासा भी पॉजिटिव है, इस तरह कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच रहा है, इसके अलावा अमर सिंह मार्ग माधव नगर में भी इसका प्रवेश चिंतनीय है । इधर वार्ड 26 के रहवासी लकड़गंज में एकत्रित होकर कोरोना ईलाज की जाँच कराने से कर रहे हैं मना, आरडी गार्डी की जांच पर नहीं है भरोसा उन्होंने कहा या तो जांच इंदौर कराएंगे या कहीं और
मालनवासा और अमर सिंह मार्ग पर पहुंचा कोरोना, आज दिन में भी आया बुलेटिन, 10 पॉजिटिव