शहर के A सेक्टर महानंदा नगर, पटेल नगर अंक पात मार्ग ,मंगल नगर आगर नाका, बड़ी मस्जिद की चाल मिल्कीपुरा, गली नंबर 6 कोट मोहल्ला, विवेकानंद कॉलोनी, चौबीस खंबा हरसिद्धि रोड, अवंतीपुरा मुख्य मार्ग ,गली नंबर 6 अवंतीपुरा के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया घोषित कर दिया है।

9 कंटेनमेंट एरिया घोषित


 


उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के A सेक्टर महानंदा नगर, पटेल नगर अंक पात मार्ग ,मंगल नगर आगर नाका, बड़ी मस्जिद की चाल मिल्कीपुरा, गली नंबर 6 कोट मोहल्ला, विवेकानंद कॉलोनी, चौबीस खंबा हरसिद्धि रोड, अवंतीपुरा मुख्य मार्ग ,गली नंबर 6 अवंतीपुरा के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी की नियुक्ति की गई है।


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाईन में रहना होगा। एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरपी जिसके अन्तर्गत एक फिजिशियन, एक पैथालॉजिस्ट, एपीडिमियोलॉजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाना एवं मोबाइल युनिट जिसके अन्तर्गत एक मेडिकल आफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन का गठन किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट सम्पर्क को होम क्वारेंटाईन कराया जाना अतिआवश्यक होगा, जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम के झोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सेनीटाइजेशन किया जायेगा               ।*उज्जैन जिले के चार क्षेत्र कंटेंटमेंट से मुक्त हुए*


 


 उज्जैन जिले के कंटेनमेंट घोषित किये गए चार क्षेत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा कंटेन्मेंट मुक्त घोषित कर दिए गए है । कंटेन्मेंट मुक्त घोषित किये गए क्षेत्रो में उज्जैन शहर के कार्तिक चौक क्षेत्र, कृष्णा पार्क कॉलोनी ,मोतीबाग एवम आंग्रे का बाड़ा तथा तराना शहर का वार्ड नंबर 14 कामदार कॉलोनी शामिल है। इन क्षेत्रो में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रो को कंटेंटमेंट से मुक्त किया गया है ।


           कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर एवं जिले के कंटेन्मेंट मुक्त हो रहे सभी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे उनके यंहा लागू कर्फ्यू व लाकडाउन का सख्ती से पालन करें ।


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
ध्यान,भजन,सुमिरन से ही होगी रक्षा- महाराज जी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image