उज्जैन। उज्जैन शहर में चंद्रशेखर आजाद मार्ग की गली क्रमांक 1 एवं क्रमांक 2 कोकटेनमेंटएरिया घोषित किया है कंटेनमेंट एरिया मदनी दवाखाने से मोहम्मद सिद्दीकी के मकान तक रहेगा। इसी के साथ आज नागदा में भी एक पॉजिटिव मरीज मिलने से कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।
उज्जैन का चंद्रशेखर आजाद मार्ग गली क्रमांक एक एवं दो कंटेनमेंट एरिया घोषित