अमलतास हॉस्पिटल में कोरोना कि जांच सोमवार दिनांक 8/6/2020 से शुरू की जा रही है हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि , आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस भोपाल से कोरोना कि जांच के लिए अमलतास हॉस्पिटल को मान्यता मिल गई है एन ए बी एल द्वारा प्रमाणित आर टी पीसीआर की तकनीक द्वारा कोरोना कि जांच साइंटिफिक ऑफिसर एवं प्रशिक्षित टेक्निशन के द्वारा उच्च गुणवत्ता के उपकरणों द्वारा की जाएगी अमलतास हॉस्पिटल में 4500 रू में कोरोना कि जांच की जाएगी तथा घर पर ही किसी को जांच करवाना हो तो इसका चार्ज 5500 रू रहेगा अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक श्री सुरेश सिंह भदौरिया चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगत रावत ,मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ बालकृष्ण नामधारी , लैब एच.ओ. डी डॉ विराज भाटे, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मधुरेंद्र राजपूत , साइंटीफिक ऑफिसर लीना तिवारी , कार्यरत रहेंगे,।
4500 रुपए में कोरोना की जांच अब कोई भी करवा सकता है, अमलतास अस्पताल में शुरू हुई जांच, घर पहुंच सेवा के ₹1000 अतिरिक्त