आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के विरुद्ध दायर याचिका में 16 शपथ पत्र 79 मेडिकल बुलेटिन सहित 265 पृष्ठों के दस्तावेज प्रस्तुत

 उज्जैन - अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की ओर से अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत याचिका की आज माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ जबलपुर में ऑनलाइन सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई याचिकाकर्ता की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग में मनीष मनाना अभिभाषक में अपने तर्क प्रस्तुत किए इसके पूर्व याचिकाकर्ता की ओर से माननीय उच्च न्यायालय के पूर्व पेशी के आदेशानुसार याचिका के समर्थन में पीड़ित मृतक के परिजनों और से 16 शपथ पत्र तथा 79 मेडिकल बुलेटिन दो सूचना अधिकार के आवेदन तथा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज द्वारा अपने 45 कर्मचारियों की अनुपस्थिति के शिकायत पत्र सहित 265 पृष्ठों के दस्तावेज माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किए गए आज याचिका में जिन लोगों के शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए उनमें ; मृतक मनोज चौधरी की ओर से रिदम चौधरी के शपथ पत्र के साथ 11 दस्तावेज; मृतक अब्दुल अजीज की ओर से इजहार उल हक के शपथ पत्र के साथ 3 दस्तावेज ; मृतक अब्दुल रसीद की ओर से अजहरुद्दीन का शपथ पत्र 6 दस्तावेज ; मृतक अमन राठोर की ओर से उनके पिता हेमंत राठौड़ का शपथ पत्र 3 दस्तावेजों के साथ; तथा मृतक कामिनी की ओर से उनके पति घनश्याम चौधरी का 9 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र ; मृतक डॉक्टर राशिद अली की ओर से उनकी पत्नी सबीनाबी का शपथ पत्र 3 दस्तावेजों के साथ ; मृतक रियाजुद्दीन की ओर से पत्नी शगुफ्ता तथा उनके भतीजे अफशा उद्दीन शेख जैनुद्दीन के शपथ पत्र 6 दस्तावेजों के साथ; मृतक फेमीदाबी की ओर से शकील अंसारी का शपथ पत्र 3 दस्तावेजों के साथ; मृतक अंजुम कुरैशी की ओर से मोहम्मद अयाज उद्दीन कुरेशी का शपथ पत्र ; मृतक पदमा परमार की ओर से राजेंद्र परमार का शपथ पत्र 3 दस्तावेज; मृतक नफीस फातिमा भी की ओर से नदीम अहमद का 3 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र तथा समाचार पत्रों के संपादन में श्री निरुक्त भार्गव संपादक फ्री प्रेस जर्नल का शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत किए गए माननीय उच्च न्यायालय में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज एवं मध्यप्रदेश शासन की ओर से कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के अभिभाषक नमन नागरथ ने जवाब हेतु तथा याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु समय की मांग की इस पर माननीय उच्च न्यायालय ने उक्त दस्तावेजों के सत्यापन एवं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के जवाब हेतु आगामी पेशी 20 जुलाई 2020 नियत की है 


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image