अपील में आरोपी को ₹50000 जुर्माना और जेल में बितायीअवधि तक की सजा

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी उमाशंकर उपाध्याय पुत्र पूनमचंद उम्र 62 साल निवासी ब्रह्मपुरी कॉलोनी शुजालपुर मंडी जिला शाजापुर को आपराधिक अपील में दिनांक 18/10/2006 से दिनांक 30/10/ 2006 तक न्यायिक अभिरक्षा में बितायी गई निरोध की अवधि से दंडित किया गया और ₹50000 के जुर्माने से भी दंडित किया गया। जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को 1 माह का साधारण कारावास भी होगा।उक्त अपील में मध्य प्रदेश राज्य की ओर से श्री संजय मोरे प्रभारी अपर लोक अभियोजक शुजालपुर द्वारा अंतिम तर्क प्रस्तुत किए गए। विद्या भारती प्रतिष्ठान भोपाल से सम्बद्ध सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व महाविद्यालय स्थापना समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव ने थाना प्रभारी शुजालपुर के समक्ष आरोपी के विरुद्ध एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था कि उनके विद्यालय के एकाउंटेंट उमाशंकर उपाध्याय के द्वारा संस्था की राशि का हेरफेर एवं गबन करने की शंका होने पर उनकी समिति ने वर्ष 2000 -2001 से 2005 - 2006 के मध्य एकाउंटेंट के कार्य की प्रति वर्ष राशि के आय-व्यय एवं जमा खर्च के ब्योरे की जांच करने पर काफी अनियमितता और धन राशि का गबन पाए जाने पर समिति द्वारा विद्या भारती प्रतिष्ठान भोपाल को अवगत कराने पर प्रतिष्ठान द्वारा श्री राजमल मोगरा को संस्था के लेखा पुस्तकों की जांच हेतु नियुक्त किया गया उन्होंने पाया कि विद्यालय के लेखापाल आरोपी उमाशंकर उपाध्याय द्वारा उक्त अवधि में ₹273224 का गबन किया गया।


दुष्कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त


 जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा आरोपी देवराज पिता प्रहलाद परमार उम्र 38 वर्ष निवासी बिसनखेड़ा थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा किये गए तर्कों से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 27 मई 2020 की घटना है पीड़िता रात 11:00 बजे अपने घर के पीछे वाले कमरे में सो रही थी, उसका पति खेत में ट्रैक्टर चलाने गया था।पीड़िता के कमरे का दरवाजा किसी ने खटखटाया तो उसे लगा कि उसका पति आ गया होगा तो उसने दरवाजा खोलकर देखा तो गांव का आरोपी देवराज था, वह कमरे में घुस आया और पीड़िता के साथ उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया । पति के आने पर आरोपी भाग गया । पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना अ. बड़ोदिया पर की जिस पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 457, 506 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी को दिनांक 28 मई 2020 को गिरफ्तार किया गया था । 


 


 


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image