उज्जैन। अनलॉक 1, के धीरे धीरे बुरे नतीजे आने शुरू हो गए हैं, आज के हेल्थ बुलेटिन में 12 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं इनमें से एक प्रशांति एवेन्यू इंदौर रोड निवासी 62 वर्षीय पुरुष को कोरोना पॉजिटिव आयाा हैै,इधर उज्जैन के होलसेल विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में हड़कंप मच गया है, बताया जाता है कि क्लॉथ मार्केट में होलसेल की साड़ी की बहुत बड़ी दुकान के मालिक को आज स्वास्थ्य्थ्य विभाग की टीम ले गई है,अनलॉक वन में इसकी दुकान पर बड़ी संख्या में न सिर्फ ग्राहक आए बल्कि क्षेत्र के व्यापारी भी इसके संपर्क में थे , विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के व्यापारी सकते में आ गए और सूत्रों के मुताबिक अलग अलग ग्रुपों में दुकान खोलने को लेकर विचार किया जा रहा है। इस व्यापारी के अतिरिक्त 32 वीं बटालियन का एक और जवान भी कोरोना की चपेट में आ गया है, e.o.w. के dsp का परिवार कोरोनावायरस की चपेट में आ गया है, 2 दिन पहले डीएसपी के चपेट में आने के बाद अब उनकी पत्नी और उनकी 78 वर्षीय मां भी पॉजिटिव आई है, इंदिरा नगर में रहने वाला 31 वर्षीय एक युवक भी कोरोना की चपेट मे आया है बताया जाता है कि यह युवक महिला एवं बाल विकास में धार में सर्विस करता हैऔर वहीं से यह रोग लेकर आया है। इसके अतिरिक्त गांधीनगर निवासी एक 25 वर्षीय युवती, राजेंद्र नगर निवासी 43 वर्षीय पुरुष, नमक मंडी निवासी 70 वर्षीय पुरुष, बैंक कॉलोनी देवास रोड पर रहने वाला 35 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आया है। कुलपति के निज सहायक का चचेरा भाई भी, जो माधव नगर थाने के सामने रहता है वह भी पॉजिटिव आया है, हैं,पॉजिटिव आने वाले के पिताजी की15 दिन पहले मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक निज सहायक की तबीयत भी कुछ दिनों से ठीक नहीं है,फ्रीगंज मैं रहने वाली 40 वर्षीय युवती भी कोरोना की चपेट में आई है । 56 भेरुकी गली में रहने वाला एक युवक भी संक्रमित हुआ है, इस युवक के परिवार में पिछले 3 दिनों में 3 अन्य लोग भी पॉजिटिव आ चुके हैं। आज जिस तरह से नए क्षेत्रों में करुणा के मरीज सामने आए हैं उससे शहर में भय पैदा हो गया है क्योंकि अभी तक कोरोनावायरस का असर पुराने शहर में ही था लेकिन अब धीरे-धीरे नए शहर में भी पहुंचने से नागरिकों में चिंता है, वेद नगर और महाश्वेता नगर जैसी कॉलोनियों में यह पहले ही पहुंचना था और अब फ्रीगंज इंदौर रोड महाकाल वाणिज्य केंद्र बैंक कॉलोनी आदि में पहुंचा है। सीएचएमओ डॉ महावीर खंडेलवाल के मुताबिक अब सिर्फ 75 मरीजों का इलाज किया जा रहा है इनमें से सिर्फ 26 में लक्षण है जबकि उन 49 ऐसे मरीज है जिनमें कोई लक्षण नहीं है, आज 300 रिपोर्ट में से सिर्फ 12 मरीज पॉजिटिव आए हैं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में राहत है। आज 21 मरीज ठीक होकर वापस घर भी लौटे हैं।
BIG BREAKING,,, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के साड़ी व्यापारी को स्वास्थ्य विभाग की टीम के ले जाने से तहलका मचा, डीएसपी का परिवार भी संक्रमित, कुलपति के निज सहायक का चचेरा भाई भी चपेट में आया, अनेक नए क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप