उज्जैन। आज रात जारी किए गए हेल्थ बुलिटिन ने एक बार फिर चौका दिया है, बुलेटिन के मुताबिक 290 रिपोर्ट में से सिर्फ 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं लेकिन इन छह में से एक बार फिर 3 मरीजों ने चौका दिया है, इनमें से दो गोला मंडी में रहने वाले और एक 10 वर्षीय बालिका ऋषि नगर की है। होलसेल दवाई का व्यापार करने वाले गोला मंडी में निवासरत अग्रवाल परिवार के एक सदस्य अपनी पत्नी सहित कोरोनावायरस पॉजिटिव आए हैं, बताया जाता है कि होलसेल के दवा व्यापारी कुछ दिन पहले गोला मंडी में ही रहने वाले एक कंपाउंडर के संपर्क में आए थे उक्त कंपाउंडर कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण उक्त दवा व्यापारी भी चपेट में आ गया। उनके साथ उनकी 64 वर्षीय पत्नी भी चपेट में आ गई, आज जैसे ही यह खबर दवा बाजार में पहुंची एक बार फिर दवा बाजार के व्यापारी सकते में आ गए, उज्जैन का होलसेल दवा बाजार शनिवार और रविवार 2 दिन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है क्योंकि 1 दिन पहले इसी बाजार के दवा व्यवसाई का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आया था। उक्त व्यापारी ई ब्लॉक में दुकान संचालित करता था इस कारण ई ब्लॉक सोमवार को भी बंद रहेगा। इधर आज जो व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया है उनका भी पुरानी सिटी में दवाई का होलसेल व्यापार है। और उज्जैन की बहुत पुरानी फर्म है। इस व्यापारी के अलावा ऋषि नगर में रहने वाली 10 वर्षीय एक बालिका भी कोरोना की चपेट में आ गई है, ऋषि नगर में यह पहला मामला है, सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की पुत्री के चपेट में आने से भाजपा के नेताओं में खलबली मच गई है, यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त भाजपा नेता क्षेत्र के लोगों से निरंतर घर में ही रहने की अपील कर रहा था,भाग्सी पूरा मैं रहने वाले 35 और 37 वर्षीय दो युवक भी कोरोना की चपेट में आ गए,इसके अलावा आज 2 मौत भी हो गई है इनमें से एक वेद नगर में रहने वाले अग्रवाल परिवार के 70 वर्षीय वृद्ध है जो उज्जैन के तेजनकर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे और संभवत वहीं से संक्रमित हो गए थे, उनका पुत्र भी कल संक्रमित आया था। इसके अलावा विक्रय कर विभाग के सेवानिवृत्त निरीक्षक की भी देवास रोड स्थित अमलतास अस्पताल में मौत हो गई उज्जैन में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 64 हो गई है। राहत की बात यह भी है कि उज्जैन मै अब सिर्फ 27 ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना के लक्षण है जबकि 55 ऐसे मरीज अभी भर्ती है जिनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं इन मरीजों की दो-तीन दिन में घर वापसी हो सकती है। सीएचएमओ डॉ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि उज्जैन में अब बहुत कम संख्या में मरीज भर्ती है और जो भर्ती है वह भी बहुत जल्दी डिस्चार्ज होने की स्थिति में है।
दवा बाजार फिर सकते में,, होलसेलर आया चपेट में,,,,,,,, भाजपा नेता की 10 वर्षीय पुत्री भी संक्रमित,,,,,, वेद नगर निवासी अग्रवाल परिवार के मुखिया की मौत