दुष्कर्मी को नहीं मिल सकी जमानत

 राजगढ। राजगढ न्यायालय में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट श्रीमति अंजली पारे ने थाना शहर ब्यावरा के अपराध क्र 269/18 में नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी खुशीलाल निवासी मानपुरा थाना नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ की जमानत खारिज कर दी है।


 


 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा आरक्षी केन्द्र ब्यावरा शहर में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि वह दि.3 मई 2018 को रात्रि के समय सब्जी बेचकर जब घर वापस आयी तो अभियोक्त्री उससे घर पर नही मिली फरियादी की सास ने उसे बताया कि कुछ देर पहले अभियोक्त्री उससे बाते कर रही थी। आरोपी और अभियोक्त्री एक साथ सब्जी बेचने भी जाते थे और एक दूसरे को लगभग 10 साल से जानते थे। फरियादी एवं उसकी सास ने अभियोक्त्री को आसपास एवं रिश्तेदार में तलाश किया परंतु उसका कही पता नही चला। तत्संबंध में थाना ब्यावरा शहर में अंतर्गत धारा 363 भादवि पंजीबद्व किया जाकर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री को दि0 4 जून 2020 को ब्यावरा जिला राजगढ़ में दस्तयाब किया गया अभियोक्त्री के कथन लेख किये गये अभियोक्त्री के कथनानुसार आवेदक के विरूद्व 366ए, 376(2)(एन)344 भादवि एवं धारा 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का इजाफा किया गया।


 


 


          विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया था और आरोपी खुशीलाल वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में होकर जेल में निरूद्ध है। आरोपी राजेश ने न्यायालय को दिए अपने जमानत आवेदन में लेख किया था कि यदि वह ज्यादा समय तक जेल में रहा तो उसकी ड्रायवरी की मजदूरी समाप्त हो जाएगी जिस से उसके परिवार पर जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो जाएगा।


 


       अभियोजन की ओर से डीपीओ राजगढ़ श्री आलोक श्रीवास्तव ने तर्क किये कि आरोपी खुशीलाल ने पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। आरोपी खुशीलाल के परिजन पीड़ित बालिका पर लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहे है, प्रकरण अभी विवेचना में है, इसलिए अगर आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है तो प्रकरण में आने वाली साक्ष्य प्रभावित होगी। इस कारण आरोपी को जमानत पर रिहा न किया जावे।


 


 


अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय ने दिनांक 11 जून 2020 को आरोपी खुशीलाल का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया है।


    .......………………………………………


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image