हम यहां के डॉन है हमारा टैक्स लगता है कहने वालों को न्यायालय ने जेल भेजा 

गुना। गोपी सागर डैम पर शराब के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने वाले आरोपी गणों को आज धरनावदा पुलिस ने राधौगढ़ न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया।


             मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी शाहरुख खान निवासी जीन घर गुना ने दोस्तों के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 12/06/2020 को मैं तथा मेरे दोस्त अरशद खान, नमन सिसोदिया, सोहेल खान गोपी सागर डैम पर टिक टॉक के वीडियो शूट करने आए थे हमारे साथी अरशद खान सोहेल खान वीडियो शूटिंग की जगह देखने थोड़ी दूर चले गए थे मैं तथा नमन डैम के ब्रिज पर थे तभी नितिन चौहान निवासी सुदामा कॉलोनी बूढ़े बालाजी, अंकित चौहान निवासी साई सिटी कॉलोनी के अपने एक अन्य साथी जिसका नाम नहीं जानता हूं साथ पर मोटरसाइकिल काले रंग की जिसके पीछे की नंबर प्लेट एमपी08 एम क्यू 1182 नंबर डला है से तीनों करीब 4:30 बजे आए और गंदी गंदी गाली देकर हमसे बोले कि तुम यहां क्यों आए हो तो हमने कहा वीडियो शूट करने आए हैं तो वह तीनों कहने लगे कि यहां वीडियो सूट करोगे तो हमें शराब पीने के लिये 1000 रुपये देने पड़ेंगे तभी हमने कहा कि पैसे नहीं है तो उन्होंने कहा कि हम यहां के डॉन है और यहां हमारा टैक्स लगता है तभी तीनों मेरे डंडा एवं लातघुसो से मारपीट की जिससे मेरे बाएं पैर की जांघ, गर्दन, पीठ, बाएं कान में मुंदी चोटे आई है डैम रेस्ट हाउस तरफ से मोटरसाइकिल से सब्जी बेचने वाला लक्ष्मण गुर्जर आया तो उससे भी तीनों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से मना किया तो उक्त तीनों ने उसकी भी मारपीट की जिससे उसके दाहिने पैर में चोट आयी एवं बाये पैर की जांघ में मुंदी चोटें आई हैं तभी हमारे साथी अरशद खान सोहेल खान आ गए जिन्होंने हमें बचाया तभी कहने लगे दोबारा यहां आओगे तो हमें पैसे देने पड़ेंगे यदि पैसे देने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे इसके बाद मोटरसाइकिल से भाग गए।


           प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा की गई जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया।


 


 


                   


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image