हनी ट्रैप कांड के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में बवाल मचाने वाला भू माफिया जीतू सोनी गिरफ्तार, इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता,

इंदौर। हनी ट्रैप कांड के बाद मानव तस्करी सहित अनेक मामलों में दर्ज प्रकरणों के बाद तथा माफिया अभियान में 8 महीने से फरार चल रहे सवा लाख के इनामी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। जीतू के भाई को 4 दिन पहले ही गुजरात से गिरफ्तार किया गया था, तब यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि जीतू सोनी मुंबई फरार हो गया है, डीआईजी हरिनारायण मिश्र ने इसकी पुष्टि की। 4 दिन पहले ही जीतू के फरार भाई महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात के अमरेली से गिरफ्तार किया था। महेंद्र पर 10 हजार रुपए का इनाम था। इंदौर क्राइम ब्रांच की 12 से ज्यादा टीमें गुजरात में डेरा जमाए थीं, और आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई, माना जा रहा है कि जल्द ही इंदौर पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।


 


हनी ट्रैप कांड का खुलासा होने के बाद जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस ने 56 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, करीब 40 केसों में उसके साथ परिवार के सदस्यों को भी अलग-अलग कर आरोपी बनाया है। पुलिस को महेंद्र की मानव तस्करी समेत दो मामलों में तलाश थी। पुलिस ने जीतू के बेटे अमित सोनी को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में जमानत में मिल गई थी। हाल ही में इंदौर इंदौर के कुख्यात गुटखा किंग और मीडिया हाउस से जुड़े वाधवानी की गिरफ्तारी के बाद, मीडिया हाउस से ही जुड़े जीतू सोनी की गिरफ्तारी को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है, क्योंकि जीतू सोनी और बाधवानी से प्रशासनिक अधिकारियों के मधुर संबंधों की चर्चा इंदौर में आम है।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image