हनी ट्रैप कांड के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में बवाल मचाने वाला भू माफिया जीतू सोनी गिरफ्तार, इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता,

इंदौर। हनी ट्रैप कांड के बाद मानव तस्करी सहित अनेक मामलों में दर्ज प्रकरणों के बाद तथा माफिया अभियान में 8 महीने से फरार चल रहे सवा लाख के इनामी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। जीतू के भाई को 4 दिन पहले ही गुजरात से गिरफ्तार किया गया था, तब यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि जीतू सोनी मुंबई फरार हो गया है, डीआईजी हरिनारायण मिश्र ने इसकी पुष्टि की। 4 दिन पहले ही जीतू के फरार भाई महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात के अमरेली से गिरफ्तार किया था। महेंद्र पर 10 हजार रुपए का इनाम था। इंदौर क्राइम ब्रांच की 12 से ज्यादा टीमें गुजरात में डेरा जमाए थीं, और आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई, माना जा रहा है कि जल्द ही इंदौर पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।


 


हनी ट्रैप कांड का खुलासा होने के बाद जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस ने 56 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, करीब 40 केसों में उसके साथ परिवार के सदस्यों को भी अलग-अलग कर आरोपी बनाया है। पुलिस को महेंद्र की मानव तस्करी समेत दो मामलों में तलाश थी। पुलिस ने जीतू के बेटे अमित सोनी को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में जमानत में मिल गई थी। हाल ही में इंदौर इंदौर के कुख्यात गुटखा किंग और मीडिया हाउस से जुड़े वाधवानी की गिरफ्तारी के बाद, मीडिया हाउस से ही जुड़े जीतू सोनी की गिरफ्तारी को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है, क्योंकि जीतू सोनी और बाधवानी से प्रशासनिक अधिकारियों के मधुर संबंधों की चर्चा इंदौर में आम है।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image