गुना। फरियादी परिवार सहित गुना शादी का सामान लेने गया था अगले दिन देखा तो घर के गेट टूटे मिले। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी गुलाब सिंह पुत्र बाबूलाल बंजारा निवासी मकरावदा ने रिपोर्ट लेख करायी कि मैं तथा मेरी पत्नी व घर के लोग शादी का सामान लेने गुना गए थे उमरी वाले मकान पर ताला लगाकर गए थे वह सामान लेकर ग्राम मकरावदा चले गए दिनांक 7/06 /2020 को सुबह करीब 9:00 बजे लौटे तो उमरी वाले घर का गेट टूटा हुआ था उसमें से एक सूटकेस जिसमें चांदी की पायजेब व तीन कड़े कीमती करीब ₹15000 व नगदी ₹4500रखे थे कुल ₹19500 का सामान व नगदी रात में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया मेरा सामान पर कत्थई कलर की नेल पॉलिश के निशान लगे थे सामने आने पर पहचान लूंगा मैंने आसपास पूछा तो रात में मेरा जीजा हीरालाल मकान के आसपास घूम रहा था मुझे संदेह है कि चोरी मेरे जीजा हीरालाल ने की है म्याना पुलिस ने हीरालाल से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार किया व उससे सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया आरोपी हीरालाल पुत्र पदमा बंजारा उम्र 32 साल निवासी पालपुरा थाना म्याना को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री के जी राठौर एडीपीओ गुना द्वारा की गई जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।