गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस थाना जामनेर को फरियादी दुर्गा सिंह गुर्जर घायल अवस्था में मय हिम्मत सिंह गुर्जर, लाल सिंह गुर्जर शासकीय अस्पताल में रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 14/05/2020 को रात में धान सिंह गुर्जर, लेखराज गुर्जर, फूल सिंह गुर्जर ने हमारे खेत के मेढ़ में पार बना दी थी दिनांक 15/05/2020 को सुबह करीब 7:00 बजे की बात है कि वह अपने घर के सामने खड़ा था तभी धान सिंह गुर्जर, लेखराज गुर्जर, फूल सिंह गुर्जर अपने हाथों में लाठी, फर्सी लिए और सोनू गुर्जर अपने हाथ में कट्टा लिए आए और मुझे देख कर मां बहन की अश्लील गालियां देकर बोले हम तो तेरे खेत में ऐसे ही पार डालेंगे तब मैंने उनको गाली देने से मना किया तो सोनू गुर्जर ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर कट्टे से फायर किया जिससे मेरे बाएं हाथ में बाजू में लगकर खून निकलने लगा और बाजू का मांस फट गया मुझे बचाने हिम्मत सिंह गुर्जर लाल सिंह गुर्जर मुझे बचाने आये तो लेखराज गुर्जर ने हिम्मत सिंह गुर्जर के फर्सी मारी जो उसके सिर में लग कर खून निकल आया व धान सिंह ने लाल सिंह गुर्जर को लाठी मारी जो उसकी पीठ में लगी मुंदी चोट आयी तथा हिम्मत सिंह की फूल सिंह ने भी लाठियों से मारपीट की तभी वहां दिग्गपाल आ गया उसने भी हिम्मत व् लाल सिंह की मारपीट की उक्त रिपोर्ट पर से थाना जामनेर ने अपराध क्रमांक 81/2020 पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया और आरोपीगण फूल सिंह पुत्र भोदया उर्फ़ भोपूलाल गुर्जर, दिग्गपाल पुत्र रघुवीर गुर्जर, सोनू पुत्र चंदन गुर्जर निवासीगण मंशाखेड़ी जामनेर गुना को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष दिनांक 28/06/2020 को प्रस्तुत किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसके आधार पर न्यायालय राधौगढ़ ने आरोपियो को जेल भेज दिया।