कोरोना हुआ था, तो लगा था अब नहीं जी सकूंगी, लेकिन चिकित्सालय में मिले उपचार से आज ठीक होकर जा रही हूं, शासकीय माधव नगर चिकित्सालय से 7 लोग ठीक होकर घर गये

 


 


उज्जैन । मंगलवार को डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेन्टर शासकीय माधव नगर चिकित्सालय से सात लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घर को गये। अपने घर जा रही एक महिला ने कहा कि जब उन्हें पता चला था कि वे कोरोना से संक्रमित हो गई हैं तो वे अत्यन्त घबरा गई थी। इसके बाद उन्हें उपचार के लिये शासकीय माधव नगर चिकित्सालय में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि यहां मिले बेहतरीन उपचार और डॉक्टरों तथा चिकित्सा स्टाफ के सहयोग और प्रेरणा से वे आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा रही हैं। इसके लिये महिला ने समस्त चिकित्सकों और स्टाफ नर्स का हृदय से आभार व्यक्त किया। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय सभी लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे।


 


चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ द्वारा अपने घर जा रहे लोगों के ऊपर फूलों की वर्षा कर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल ने लोगों को हिदायत दी कि वे 14 दिनों के लिये होम क्वारेंटाईन में रहें। साथ ही जब भी बाहर निकलें तब अनिवार्यत: मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोयें, नियमित योगा और व्यायाम करें, पौष्टिक भोजन का सेवन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना के लक्षण दोबारा होने पर स्वयं चिकित्सालय पहुंचकर जांच करायें तथा अपने आसपास के लोगों एवं रिश्तेदारों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव हेतु बरती जाने वाले सावधानियों का अधिक से अधिक प्रचार करें। लोगों को यह समझायें कि यदि कोरोना हो भी जाये तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, उचित उपचार एवं सावधानियों का ध्यान रखकर इस बीमारी से विजय प्राप्त की जा सकती है।


 


आखिर में सभी डॉक्टर्स ने तालियां बजाकर लोगों की हौसला अफज़ाई की और उन्हें आने वाले दिनों में कुछ सावधानियां बरतने के लिये कहा। सभी लोगों ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स, नर्सेस और सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉ.एचपी सोनानिया, डॉ.भोजराज शर्मा, आरएमओ डॉ.मनोज शाक्य, डॉ.अखंड, डॉ.कुमरावत, आईटी के नोडल डॉ.रौनक एवं मीडिया प्रभारी श्री दिलीपसिंह सिरोहिया मौजूद थे।     पीटीएस से एक युवती कोरोना से पूर्णत: स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुई, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और नोडल डॉ.तोमर ने दी शुभकामनाएं


 


। मक्सी रोड स्थित पीटीएस से मंगलवार को एक युवती कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जाने के लिये डिस्चार्ज की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पीटीएस कोविड केयर सेन्टर के नोडल डॉ.एएस तोमर ने युवती को शुभकामनाएं दी तथा प्रमाण-पत्र देकर अपने घर के लिये विदा किया। 


 


डॉ.तोमर ने ठीक होकर घर जा रही युवती से कहा कि वह अगले सात दिनों तक आइसोलेशन में रहे। आज घर पहुंचकर अपने कपड़े गर्म पानी में अच्छे से धोये अथवा उन्हें नष्ट कर दे। वह अन्य परिचितों अथवा सगे-सम्बन्धियों से जब भी फोन पर चर्चा करे तो यही कहे कि सही समय पर इलाज मिलने से ही वायरस संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ हुआ जा सकता है। डॉ.तोमर ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिये केवल हल्का और सुपाच्य भोजन करे। ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करे।


 


इस दौरान पीटीएस में डॉ.महेन्द्रसिंह यादव, डॉ.कपिल मालवीय, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.ईशानसिंह राठौर, डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, डॉ.रोहित पराते, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.शिखा झिंझोरिया, डॉ.रिया गमने, स्टाफ नर्स सुमन डांगी, पूजा सोलंकी, अनीता टांक, प्रियंका परमार, हीना अहिरवार, प्रांजल गुप्ता, कविता पाटीदार, एएनएम गायत्री वाडिया, प्रेमवती रायकवार, पुष्पा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान व सुश्री चन्दा गरूडा, वाहन चालक महेश पांचाल और सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा, अभय व सुश्री फातिमा मौजूद थे।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image