कोरोना की समाप्ति के लिए अनुष्ठान

*कोरोना *महामारी को समाप्त करने के लिए पं *.डॉ. केदारनारायण शुक्ल* *के*निर्देशन में*** *भोम एकादशी अश्विनी नक्ष त्र* *के दिन देवी* *_अथर्वशीर्ष_ का पाठ* *पंडित कैलाश नारायण जी शर्मा पंडित डॉक्टर संतोष पंड्या पंडित विनोद पंड्या डॉ महेंद्र पंडया के आचार्यत्व में विश्व में कोरोना महामारी का अंत हो, भारत राष्ट्र के निवासी स्वस्थ हो ,जिस औषधि का कोरोना महामारी में उपयोग होना है ,उसमें शीघ्र सफलता मिले भारत की सीमा में हो रहे अतिक्रमण से मुक्ति मिले देश में हो रही हिंसा समाप्त हो, देश में देवालय के दर्शन नहीं हो रहे हैं शीघ्र दर्शन प्रारंभ हो , मानव जाति का कल्याण हो ,एवं देश में यह रोग ,दोष की मुक्ति हो शांति व्यवस्था बनी रहे । पार्षद संतोष व्यास के अनुसार,देश के प्रधानमंत्री एवं इस महामारी में जो जन सामान्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं वे सभी सकुटुंब स्वस्थ रहें इसी हेतु अनुष्ठान किया जा रहा है।