उज्जैन। शहर में आज फिर एक मौत हो गई है, कोरोना के चलते यह मानव सेवा करने वाले दूसरे व्यक्ति की मौत है इसके पहले एक पार्षद अपनी जान गवां चुका है। मानवता की सेवा मे किया’ ’प्राणो का समर्पण’ कर लायन संजय पांचाल’ नहीं रहे, रोना की चपेट में आने से कल देर रात इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनकी मौत हो गई, इसी अस्पताल में उनकी बेटी भी उपचार प्राप्त कर रही है, वह भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई थी
लाॅकडाउन शुरू होने से लगातार 70 दिन, प्रतिदिन लगभग 2000 भोजन के पैकेट, अनाज, आटा वितरित करते हुए लायन्स क्लब उज्जैन क्लासिक परिवार के प्रथम उपाध्यक्ष लायन संजय पांचाल कोरोना संक्रमण से पीडित हो गए थे, वे अपने मित्र राजेश श्रीवास्तव, पवन विश्वकर्मा, राजेश जायसवाल और अमित जुल्का के साथ मिलकर लगातार सेवा कार्य में जुटे थे। मानवता की सेवा में सदैव तत्पर संजय पांचाल को इन्दौर के ओरविन्दो हास्पिटल मे दाखिल किया गया। जहाँ इलाज के दौरान 3 एवं 4 जून की मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे उन्होंने अन्तिम सांस ली।
लाकडाउन के पश्चात कई बस्तियाँ बापूनगर, मायापुरी, पंवासा, मालनवासा, ढांचा भवन, पुष्पांजलि आदि क्षेत्रों मे भुखमरी जैसे हालात होने पर अपनी जान की परवाह ना करते हुए वीर कोरोना योध्दा ने हर क्षेत्र मे पहुंच कर मानवता की सेवा कर भोजन सामग्री एवं दवाईयां वितरित की। आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शहर में आज फिर 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक जिले में पॉजिटिव मरीज 707 हो गए हैं इनमें से 538 ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं जबकि 59 की मृत्यु हो चुकी है, शेष बचे मरीजों में से अब सिर्फ 28 ऐसे मरीज है जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं जबकि भर्ती 82 मरीजों में कोरोनावायरस संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं जिन्हें जल्दी डिस्चार्ज किया जा सकता है। आज 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आज की रिपोर्ट के अनुसार मालीपुरा, प्रकाश नगर, सरदारपुरा, आर्य समाज मार्ग, पार्श्वनाथ टावर सांदीपनि नगर और 56 भेरु की गली से संक्रमित आये है, पार्श्वनाथ टावर में आज चपेट में आने वाला युवक बिल्डर का बेटा है इसके पहले इसी टावर में 5 लोग चपेट में आ चुके हैं जबकि एक की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले 4 दिनों से उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही थी, पिछले 4 दिन पर नजर डाले तो 6,4 ,2 आज फिर 4 इस तरह 4 दिन में 16 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, लेकिन आज फिर 9 पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ गई है। आज प्राप्त 256 रिपोर्ट में से सिर्फ 9 पॉजिटिव आए हैं। यानी की गई जांच में से मात्र 3.51प्रतिशत पॉजिटिव आए हैं। आज पॉजिटिव आने वालों में से 56 भैरव की गली में निवासरत एक महिला का नाम सामने आया है जबकि इसके पति को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है क्षेत्र के नागरिकों के अनुसार दोनों पति पत्नी गली के बाहर जनरल स्टोर चलाते थे और पिछले तीन-चार दिनों से सुपारी तंबाकू बेच रहे थे संभवत इसी वजह से कोरोना की चपेट में आ गए।इधर आडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज तीन कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर गए। डिस्चार्ज के समय डॉक्टर सुधाकर वैद्य ने ठीक होकर घर जा रहे लोगो को घर जा कर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर डॉक्टर मोहित समाधिया ,डॉक्टरआशीष शर्मा ,डॉ पूरी, वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा मौजूद थे ।डिस्चार्ज होकर जा रहे लोगों को नोडल अधिकारी श्री सुजान सिंह रावत ने शुभकामनाएं दी है ।