पिता ने शराब पीकर अपने ही घर में आग लगाई न्यायालय ने भेजा जेल

  गुना। एक पिता ने शराब पीकर अपने ही घर में आग लगाई उसके लड़कों ने जाकर पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई तब कार्रवाई हुई ।


             मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी चंद्रप्रकाश धाकड़ निवासी धरनावदा ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 10/06/2020 को मेरा पिता बालकिशन धाकड़ रात्रि 12:30 बजे करीब शराब पीकर आया और नशे में मुझे व मेरे दोनो भाईयों को गंदी-गंदी अश्लील गालियां देने लगा, पिता की गालियां सुनकर हम अपने अपने कमरो में सोने चले गये थे तभी रात्रि 2 बजे करीबन की बात है मेरे भाई संजय धाकड़ ने मेरे कमरे के किवाड़ खटखटाये तो मैंने उठकर दरवाजा खोला तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि भईया अपने मकान में धुँआ उठ रहा है आग लगी हैं। सो मैं घबराकर अपनी पत्नी एवं सभी भाईयों को लेकर घर के बाहर निकाला, बाहर निकलकर देखा तो गैलरी व दुकान व कमरा में आग लग रही थी जिसको गांव वालाो की मदद से बुझाया गया, आग लगने से मेरे दुकान में रखी दो मोटरसायकल जल गयी, कमरे में रखा राशन पानी आदि जलकर नष्ट हो गया, मैंने व मेरे तीनों भाईयों ने जब अपने पिता से पूछा कि घर में आग किसने लगायी तो मेरे पिता बालकिशन धाकड़ हमसे बोले कि आग मैने लगायी है तुम मेरे घर से निकल जाओ, और कहा कि तुम तीनो भाई मेरे घर से नही निकले तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा, उक्त रिपोर्ट पर से थाना धरनावदा द्वारा अपराध क्रमांक 300/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी बालकिशन धाकड़ को गिरफ्तार कर न्यापयालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 


 प्रकरण में पैरवी वीडियो कॉन्फ्ररसिंग के माध्यम से मयंक भारद्वाज द्वारा की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी बालकिशन धाकड़ निवासी धरनावदा को जेल भेज दिया।


 


 


 


 


          


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image