पूर्व मंत्री का शागिर्द चपेट में आया, अलखधाम नगर में हड़कंप मचा, फिर आया दवा व्यापारी का परिवार लपेटे में, आज फिर 2 मौत में से एक ने चौकाया,, आरडी गार्डी में जांच पर लगा ब्रेक,

उज्जैन। आज फिर 10 पॉजिटिव सामने आने से तय हो गया है कि उज्जैन से कोरोनावायरस जल्दी विदा नहीं होगा, करो ना अब दी रे धीरे नए शहर की ओर कदम बढ़ा रहा है, शहर की पॉश माने जाने वाली अलखधाम कॉलोनी मैं भी आज पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि उज्जैन उत्तर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री के साथ रहने वाले तथा भाजपा की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ने वाले बेगम पूरा क्षेत्र के एक60 वर्षीय पुरुष जो वर्तमान में अलखधाम नगर में मल्टी में रहने वाली अपनी पुत्री के यहां रहने आए थे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा गोंदा की चौकी में रहने वाले परिवार से भी पांच सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं होलसेल दवा बाजार में और रिटेल मेडिकल स्टोर चलाने वाले इस परिवार के कुछ और सदस्य पहले ही चपेट में आ चुके हैं, आज इस परिवार के दो बच्चे सहित दो महिलाएं और एक पुरुष कोरोना संक्रमित हो गया है, पूरा परिवार मेडिकल व्यवसाय से जुड़ा होने के कारण दवा बाजार में हड़कंप मचा हुआ है, इसके अलावा सांदीपनि, नगर नेहरू नगर, महाकाल मार्ग और भागसी पूरा से भी मरीज सामने आए हैं, 1 साल की मासूम भी आज चपेट में आई,


। इसके अलावा आज दो लोगों की मौत भी हो गई है इनमें से एक संदीप सांदीपनि नगर ढांचा भवन की रहने वाली महिला है जबकि दूसरा लक्ष्मी बाई मार्ग पर रहने वाला पुरुष है, लक्ष्मी बाई मार्ग निवासी 66 वर्षीय पुरुष की कल पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, यह अमलतास देवास में भर्ती था, जिसकी आज मौत हो गई है, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है, आज जिस मरीज की मौत हुई है, 23 मई को इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से उक्त व्यक्ति स्वच्छंद होकर घूम रहा था, इसके अलावा इसका वजन 100 किलो से भी अधिक था जिसकी वजह से यह कोरोना की चपेट में आ गया और रिपोर्ट थाने के 24 घंटे में ही दम तोड़ दिया।   


कोरोना की जांच में लगा ब्रेक,,,,,,,,आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की हो रही जांच में खराब किट आने की वजह से ब्रेक लग गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 की जांच कुछ समय से उज्जैन के ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में होने से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी, लेकिन जांच किट खराब क्वालिटी की होने से आज 140 जांच रिपोर्ट रुक गई है, लगभग340 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे उनमें से लगभग 200 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जबकि 140 की रिपोर्ट अब 13 तारीख की दोपहर तक प्राप्त होने की संभावना है, सीएचएमओ डॉ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि आज 300 से अधिक सैंपल लिए गए थे उनकी जांच अहमदाबाद की सुपरटेक लैबोरेट्री मैं होगी जिसकी जांच रिपोर्ट कल शाम तक प्राप्त हो जाएगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उज्जैन कलेक्टर ने आज दवा व्यापारियों की एक मीटिंग नानाखेड़ा स्टेडियम ली थी और मेडिकल व्यवसाय करने वालों को सचेत किया था कि आपके व्यवसाय में खतरा ज्यादा है इसलिए ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है, लेकिन गोंदा की चौकी में रहने वाले परिवार के 10 से अधिक सदस्य कोरोना की चपेट में आने के बाद लगता है कि मेडिकल का व्यापार करने वाले कोरोना को बहुत हल्के में ले रहे हैं और जो सावधानियां होलसेल मेडिकल बाजार और रिटेल दुकान चलाने वालों को रखना चाहिए वह नहीं रख रहे हैं।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image