उज्जैन। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के साड़ी के एक बड़े व्यापारी की आज इंदौर में मौत हो गई, व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन कुछ बीमारियों के चलते उसे उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में और फिर बाद में देवास के अमलतास अस्पताल और वहां से इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था ,आज उसकी मौत हो गई,व्यापारी की मौत के बाद विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के अनेक बड़े व्यापारी सदमे में है क्योंकि सूत्रों के मुताबिक मृतक की करोड़ों रुपए की देनदारी है, बताया जाता है कि मृतक ने करोड़ों रुपए ब्याज से मार्केट से ले रखे हैं, जिन लोगों से रुपए ले रखे हैं, वे सभी सदमे में है क्योंकि अधिकतर लेनदेन दो नंबर में है। व्यापारी की पत्नी पॉजिटिव होने के कारण माधव नगर अस्पताल में भर्ती है। आज के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 269 जांच रिपोर्ट में से सिर्फ 4 पॉजिटिव आए हैं। बेगम बाग ,नामदार पुरा विद्यानगर नागदा और गोवर्धन धाम नगर में पॉजिटिव आए हैं। गोरधन धाम नगर में रेलवे में लाइनमैन के परिवार का एक बुजुर्ग पॉजिटिव आया है, इस परिवार में लगभग 15 सदस्य एक साथ रहते हैं,परिवार के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर के अन्य सदस्य चिंतित है, इधर सांस लेने में तकलीफ के चलते गुदरी बाजार में पानी की टंकी के पास रहने वाले एक युवक को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया है, इस युवक की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है, बताया जाता है कि युवक की छत्री चौक मैं बच्चों के कपड़ों की दुकान है।
विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के चर्चित साड़ी व्यापारी की मौत, करोड़ों का लेनदेन होने से अनेक व्यापारी सदमे में,, रेलवे के लाइनमैन के घर पहुंचा कोरोना