तोसहायक मीडिया प्रभारी आगर मालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि :-
केस 1 दिनांक 26-06-2019 को रोड़ गश्त के दौरान आबकारी उप.निरी. शिवनारायण सिंगनाथ को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आवर भादवा मार्ग पर पुरा फार्म आगर पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से मदिरा मोटरसाईकल पर परिवहन की जा रही है, सूचना प्राप्त होने पर मय पंचाग दल बल के साथ आगर बड़ौद मार्ग पर गौशाला के पास गणेश बर्डा पर नाकाबंदी की तभी एक मोटरसाईकल क्रं. एम.पी. 42 बी.ए. 4214 आती दिखी जिसे रोका, वाहन चालक से उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कमलसिंह पिता गोकुलसिंह राजपुत उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 7 लखमनखेड़ी जैतपुरा पंचायत पोस्ट गाता थाना कानड़ जिला आगर मालवा का होना बताया । वाहन की तलाशी लेने पर उसके दोनों ओर दो थेलें पाये गए जिन्हे चेक करने पर प्रत्येक थेले मे तीन-तीन पेटियां पायी गई जिनमें 50-50 पाव 180 एमएल के हो कर कुल 300 पाव में कुल 54 बक्ल लीटर देशी प्लेन मदिरा पायी गई । आबकारी पुलिस द्वारा जप्ति गिरफ्तारी की कार्यवाही कर प्ररकण पंजीबद्ध किया ।
केस 2 दिनांक 25-05-2019 को रोड़ गश्त के दौरान आबकारी पुलिस उप.निरी. शिवनारायण सिंगनाथ को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पालड़ा में कानड़ आगर रोड़ पर एक खेत में भारी मात्रा में अवैध शराब संग्रहण है यदि तत्काल दबीश दी आये तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद होगी, उक्त सूचना पर मय दल बल के साथ ग्राम पालड़ा के एक खेत पर पहुचे जहा पर एक टापरी जो लकड़ी की बनी होकर प्लास्टिक की कनात लगी थी की तलाशी लेने पर उसमें कुल 31 पेटियों में 250 नग 180 एमएल के देशी मदिरा मसाला के तथा 1300 नग 180 एमएल के देशी मदिरा प्लेन के प्राप्त होकर कुल 1550 नग 180 एमएल के कुल 279 बल्क लीटर बरामत हुई , मौके से संतोष जायसवाल पिता भागीरथ जायसवाल उम्र 39 वर्ष नि. मकान नं. ६२ वार्ड नं. ४ ग्राम पालड़ा थाना कानड़ को तथा रामचंद्र विश्वकर्मा पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा उम्र ४६ वर्ष जाति सुतार नि. ग्राम माली जिला औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम ग्राम पालड़ा को गिरफ्तार किया तथा शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
केस 3 दिनांक ०९-१०-२०१९ को रोड़ गश्ता के दौरान आबकारी पुलिस उप.निरी. को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ग्राम पालड़ा में आगर कानड़ मार्ग पर मानसिंह यादव की किराने की दुकान पर अवैध रूप से मदिरा कब्जेि में रखा हुआ है, सूचना के अनुसार मय दल बल के ग्राम पालड़ा में आगर कानड़ मार्ग पर मानसिंह यादव की किराने की दुकान पर पर पहुच तलाशी लेने पर दो गत्ते की पेटियों में मेकडावल नं. १ व्हीस्की के १८० एमएल के ७० नग, एक गत्ते की पेटी में रॉयल सिलेक्ट व्हीस्की् के १८० एमएल के ४८ नग, एक गत्ते की पेटी में इम्पीरीयल ब्लू के १८० एमएल के ३१ नग, दो गत्ते की पेटियों में देशी मदिरा प्लेन के १८० एमएल के १०० नग, दो गत्ते की पेटियों में देशी मदिरा मसाला के १८० एमएल के १०० नग कुल ३८५ नग में कुल ६२.८० बल्क लीटर मदिरा जप्त हुई । अवैध मदिरा कब्जे में रखने पर मानसिंह पिता भगवान सिंह यादव नि. मकान नं. ५ वार्ड नं. १ ग्राम पालड़ा थाना कानड़ जिला आगर मालवा को गिरफ्तार किया तथा मदिरा को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
एडीपीओ आगर के तर्को से सहमत हो कर जिला कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा संतोष जैसवाल व मानसिंह से जप्शुदा शराब को राजसात कर विधिवत निराकरण करने तथा वाहन मोटरसाईकल क्रं. एम.पी. 42 बी.ए. 4214 को राजसात कर निलाम किया जाने तथा प्राप्त राशि शासकीय राज्य कोष में जमा किये जाने संबंधी आदेश पारित किये ।