उज्जैन। आज जारी हेल्थ बुलिटिन के मुताबिक 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव आने वालों में महाकाल चौराहा, शहीद नगर , मंछामन कॉलोनी, दादाभाई नरोजी मार्ग, राजस्व कॉलोनी और शास्त्री नगर है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे भी अब कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है पान बिहार और जलवा में भी आज दो पॉजिटिव आए हैं इसके अलावा बड़नगर क्षेत्र से भी अब फिर से पॉजिटिव आना शुरू हो गए हैं। चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में युवा वर्ग आ रहे हैं आज पॉजिटिव आने वालों में 40 वर्ष से कम उम्र के 7 पॉजिटिव आए हैं, इनमें 21 वर्ष का एक युवक महाकाल चौराहे से तथा 21 वर्ष की ही एक युवती राजस्व कॉलोनी से पॉजिटिव आई है, इनके अलावा 26,29, 30, 38 वर्ष के युवा भी पॉजिटिव आए हैं।50% से अधिक पॉजिटिव केस युवाओं के आ रहे हैं। धीरे धीरे अस्पतालों में भी इलाज करवाने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, बल्लभ भाई पटेल मार्ग पर रहने वाले एक प्रसिद्ध चिकित्सक को भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनकी रिपोर्ट कल आएगी,संत नगर में रहने वाली एक महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे माधव नगर अस्पताल से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा शहीद नगर में रहने वाले पिता पुत्र पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, शहीद नगर में रहने वाले 60 वर्षीय पुरुष तहसीलदार के ड्राइवर के पद पर कार्यरत है और बताया जाता है कि कंटेनमेंट जोन खोलने और बंद करने के दौरान कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों में आने जाने की वजह से उन्हें संक्रमण हुआ है वहीं उनके पुत्र इंदौर में सीए की इंटर्नशिप कर रहे हैं और रोज इंदौर आने जाने के कारण पॉजिटिव हुए हैं। इसके अलावा महाकाल चौराहे पर रहने वाला युवक एडवांस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा है, उसके मुताबिक जिस छात्र के साथ वह रहता था उसे भी कोरोना हो गया था जिसकी वजह से वह स्वयं भी संक्रमित हुआ, मंंछामन कॉलोनी में रहने वाली एक महिला संजीवनी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी, इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आज आए 12 पॉजिटिव में से 9 नए क्षेत्रों में कोरोना ने प्रवेश किया है जो चिंता का विषय हो सकता है।
बीएससी और सीए का छात्र पॉजिटिव,,, तहसीलदार का ड्राइवर भी चपेट में आया,,,, संजीवनी में भर्ती महिला भी संक्रमित,,,,, राजस्व कॉलोनी मैं एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव आए,,,, चिंता की बात यह है कि 12 में से 9 नए क्षेत्र कंटेनमेंट हुए