उज्जैन। रोज की तरह आज कोरोना हेल्थ बुलिटिन नहीं आएगा, उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से दी गई है। दैनिक मालव क्रांति द्वारा इस संबंध में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से जानकारी लेने पर बताया गया कि किट की प्रॉब्लम आने से रिपोर्ट देर रात तक या कल सुबह तक आ सकती है। उल्लेखनीय है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा किट उपलब्ध करवाया जा रहा है और प्रति जांच के ₹1500 कॉलेज द्वारा लिए जा रहे हैं। इसके अलावा अहमदाबाद की सुपर टेक लेबोरेटरी से भी जांच करवाई जा रही है इस जांच के रुपए 2500 का भुगतान किया जा रहा है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में लगभग 700 मरीजों को इलाज के लिए अब तक रेफर किया गया है इनमें से अधिकांश स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, जबकि कुछ की मृत्यु हो गई है, वर्तमान में कॉलेज में 20 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
BREAKING,,,,,,,,,,,आज नहीं आएगा हेल्थ बुलेटिन