उज्जैन। आज फिर कोरोना ने शहर के अनेक क्षेत्रों में पैर पसारे हैं, 850 जांच में 23 पॉजिटिव आए हैं इनमें 20 उज्जैन से बड़नगर तराना और घटिया से 1,,1 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिले में अब तक 1115 पॉजिटिव आए हैं जबकि 72 की मौत हो चुकी है। आज पॉजिटिव आने वालों में 20 साल की ज युवती से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल है ,पॉजिटिव आने वालों में शंकरपुरा, प्रकाश नगर, अवंतीपुरा, अमर सिंह मार्ग, इंदौर रोड, शंकरपुरा, प्रगति नगर, हरिश फाटक ब्रिज ,आनंद नगर, 32 बटालियन, डीआरपी लाइन, देसाई नगर, कंगाल पुरा ,शास्त्री नगर, महाकाल वाणिज्य केंद्र, और चार धाम मंदिर क्षेत्र प्रमुख है। चार धाम मंदिर में पिछले 20 साल से रहने वाले 75 वर्षीय संत के अतिरिक्त आश्रम में ही रहने वाले एक परिवार का पोता जो बैंक में कर्मचारी हैं पॉजिटिव आया है। इसके अलावा अमर सिंह मार्ग पर रहने वाली 65 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है, पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि महिला अपने पति के साथ 27 जुलाई को अपने बेटे के पास गोवा जा रही थी, फ्लाइट में सफर करने से पहले कोरोना टेस्ट करवाने स्वयं माधव नगर अस्पताल पहुंचे थे, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिवार के लोग नाखुश है, उनका कहना है कि कोरोना की कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद उनका टेस्ट पॉजिटिव आने से उनकी गोवा यात्रा पर ब्रेक लग गया है। आज फिर बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में युवा वर्ग आया है शास्त्री नगर में रहने वाली 25 वर्षीय युवती, चार धाम मंदिर में 23 वर्षीय युवक, आनंद नगर में 20 वर्षीय युवती ,इंदौर रोड पर 27 वर्षीय युवक, अवंतीपुरा में 23 वर्षीय युवती चपेट में आई है। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में भी दो पॉजिटिव आए है।
चार धाम मंदिर पहुंचा कोरोना, बैंक कर्मी पॉजिटिव, बेटे के पास गोवा जाने वाली महिला पॉजिटिव आने से निराश हुई