छेड़छाड़ करने वाले आरोपी देशराज को न्यायालय ने भेजा जेल,,,,,,लॉकडाउन में सरकारी स्कूल से हुई पंखे ट्यूबलाइट की चोरी न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल 

 


 छेड़छाड़ करने वाले आरोपी देशराज को न्यायालय ने भेजा जेल


 


गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी कि मैं अपने मम्मी पापा और भाई के साथ हमारे डेर वाले खेत में थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रहे थे और माता-पिता गेहूं के पूरा उठा कर कर ला रहे थे तभी हमारे गांव का देशराज सिंह आया और थ्रेसर वाला रंधीश भी वहीं था उसके पास देशराज सिंह बैठा रहा फिर वहां से हटकर मेरे पास आया मुझे अकेला देखकर बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ा और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा मै चिल्लाई तो मम्मी पापा मेरे पास आ गये तो देशराज घर वालों को देखकर भागने लगा जिसे मेरे भाई ने पकड़ लिया था देशराज ने यह बात किसी को बताने पर मुझे और मेरे भाई को जान से खत्म करने की धमकी दी उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 198/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपी देशराज पुत्र धीरज सिंह भील निवासी परसोनिया राधौगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।


  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। 


लॉकडाउन में सरकारी स्कूल से हुई पंखे ट्यूबलाइट की चोरी न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल 


गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि रामदयाल अहिरवार प्रधानाचार्य हाई स्कूल ग्राम कानाखेड़ी ने मय शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा प्रभारी प्राइमरी स्कूल के साथ उपस्थित थाने में आकर रिपोर्ट किया कि शासकीय हाई स्कूल बिल्डिंग ग्राम कानाखेड़ी में सरकार की तरफ से स्कूल में सफेद रंग के पंखे और ओरियंटल कंपनी के व बजाज कंपनी की ट्यूब लाइट लगी हुई थी कोविड-19 महामारी की वजह से स्कूल बंद था मैं और ओमप्रकाश शर्मा दिनांक 19/06/2020 को स्कूल पहुंचे तो देखा तो स्कूल के पीछे की खिड़की तोड़कर स्कूल में लगे ओरिएंटल कंपनी के सफेद रंग के 7 पंखे व बजाज कंपनी की 16 ट्यूब लाइट को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है मैं आज तक गाँव वालों के माध्यम से पता लगाने का प्रयास कर रहा था कोई पता नहीं चला उक्त रिपोर्ट थाना कुंभराज अपराध क्रमांक 256/2020 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और जांच के दौरान संदिग्ध आरोपी गिर्राज मीना पुत्र रमेश मीना निवासी कानाखेड़ी कुंभराज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।