गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 25/07/2020 को मुखबिर की सूचना पर चाचौड़ा पुलिस द्वारा गोया रोड पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल लिए एक व्यक्ति खड़ा मिला। व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछा तो अपना नाम अजीज खान और अज्जी पुत्र छोटे खान निवासी ग्राम बरवटपुरा चाचौड़ा का होना बताया मोटरसाइकिल के संबंध में कागजात मागे तो नहीं होना बताया। मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स का चेसिस नंबर घिसा पाये जाने से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की संदेह होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय चाचौड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसके आधार पर न्यायालय चाचौड़ा ने आरोपी अजीज खान उर्फ़ अज्जी को जेल भेज दिया।
वारदात की नियत से धारदार बका लेकर घूम रहे आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति हाथ में एक लोहे का धारदार बका लिए कोई अपराध घटित करने की नियत से डिग्री कॉलेज के पास पठार पर घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस राधौगढ़ बताये स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रिंकू मोगिया पुत्र शिवचरण मोगिया निवासी कबीरपुर राधौगढ़ का होना बताया। हाथ में लिए हुए लोहे के धारदार बका को अपने पास रखने का लाइसेंस मांगा तो नहीं होना बताया। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अपराध क्रमांक 403/2020 पर राधौगढ़ थाने में दर्ज किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी रिंकू मोगिया को जेल भेज दिया। चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दीपक व्यास निवासी राधौगढ़ के अनुसार दिनांक 23/07/2020 को रात्रि के समय मेरे घर के ताले तोड़कर घर में रखी पानी की मोटर, नल की टोटीया, सावर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है राधौगढ़ पुलिस ने दौरान विवेचना में आरोपी रिंकू मोगिया से पूछताछ की गयी जिसके द्वारा उक्त चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी की गई पानी की मोटर जप्त की गई।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी रिंकू को जेल भेज दिया।
घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का साथ देने वाले को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का साथ देने वाले सह आरोपी अमित साहू को न्यायालय आरोन में आरोन पुलिस द्वारा पेश किया गया जहां से अमित साहू को जेल भेज दिया तथा मुख्य आरोपी ऋषभ रघुवंशी अभी फरार है।
शासन का पक्ष रखने वाले एडीपीओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि फरियादिया के पति काम करने गए थे और उसके लड़के बाजार घूमने गए रात करीब 9:30 बजे की बात है एक अनजान लड़का जब घर में कोई नहीं था घुस आया और उसके साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा तथा एक लड़का बाहर खड़ा था तभी उसका बड़ा लड़का वापस आया और उसने घर में घुसे लड़के को पहचान लिया जिसका नाम ऋषभ रघुवंशी बताया और बाहर खड़े लड़के का नाम अमित साहू बताया उक्त दोनों लोग भाग गए ।