महाराज, नाराज और शिवराज

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर लिखा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी तीन खेमों में बंट गई है. . शत्रुघ्न सिन्हा के इस सियासी तंज के कई मायने निकाले जा रहे हैं.


 


दरअसल, मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि कई बीजेपी नेता नाराज है. इन बीजेपी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से दर्जनभर लोगों को मंत्री बनाए जाने के कारण कुछ बीजेपी नेताओं की दावेदारी धरी की धरी रह गई.