न्यायालय ने अफीम के तीन तस्कंरों में से एक को पुलिस रिमाण्ड पर और दो को भेजा जेल

न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री अमित नगायच के न्यायालय ने गोपाल पिता मांगीलाल विश्वकर्मा को पुलिस रिमांड पर तो, राकेश पिता प्रभुगीर गोस्वा्मी तथा गोविंद पुरी गोस्वामी पिता नागू गोस्वामी को भेजा जेल


सहायक मीडिया प्रभारी आगर मालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक २३-०७-२०२० की रात्रि लगभग १२:१५ बजे नारकोटिक्स विंग थाना इंदौर की उप.निरी. सीमा मिमरोट को मुखबीर द्वारा सूचना मिली जिस पर विधिवत कार्यवाही करते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर ग्राम हमलीया तनोडि़या पिपलोन रोड़ थाना बड़ौद आगर मालवा पुलिस बल के साथ पहुचे व अपनी स्थिति छुपाते हुए रूकी तभी काले रंग की एक मोटरसाईकल आती हुई दिखी जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे व हेंडल पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली टंगी हुई थी, जिन्हे बल की मदद से घेराबंदी कर रोका गया, तीनों के नाम पते पुछे तो उन्होेने क्रमश- गोपाल पिता मांगीलाल विश्वकर्मा उर्म ४० वर्ष नि. कटीया तह. सुवासरा जिला मंदसौर, राकेश पिता प्रभुगीर गोस्वा्मी उम्र २० वर्ष नि. कटीया तह. सुवासरा जिला मंदसौर तथा गोविंद पुरी गोस्वामी पिता नागू गोस्वामी उम्र २१ वर्ष नि. निपानिया कालू तह. गंगधार जिला झालावाड़ राज. का होना बताया । पुलिस द्वारा विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए तलाशी ली तो हेंडल पर टंगी थेली के अंदर पन्नी मे काला भूरा लसलसा पदार्थ मिला जिसका वजन १ किलो ४०० ग्राम था, जिसे अनुभव अनुसार अफीम होना पाया, जिसकी विधि अनुसार जप्ति की गई व आरोपीगणों को गिरफ्तार कर धारा ८/१८ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया । 


पुलिस ने न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित नगायच के न्यायालय में आरोपीगणों को पेश किया ।


 अनूप कुमार गुप्ता एडीपीओ आगर के तर्को से सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपी गोपाल को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर तथा शेष आरोपी राकेश व गोविंद को दिनांक ०५-०८-२० तक न्यायिक निरोध में जेल भेजा ।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image