गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 23/06/2020 कि बात हैं कि मैं बाहर शौच के लिये गयीं तभी मेरा ससुर नशीम शाह मिला और मेरा हाथ-बुरी नियत से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा मैं चिल्लाई तो मेरे पति आ गये तो मेरा ससुर भाग गया। जाते-जाते ससुर कह रहा था कि अगर ये बात किसी को बतायीं तो जान से खत्म कर दूगा। उक्त रिपोर्ट पर से थाना धरनावदा द्वारा अपराध क्रमांक 323/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी नसीम शाह पुत्र बाबूलाल निवासी कर्माखेड़ी रूठियाई धरनावदा जिला गुना को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ में पेश किया गया।
महिला ने शादी करने के नाम पर युवक से ठगे 77 हजार न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। न्यायालय जिला गुना में जेएमएफसी के न्यायालय में शादी करने नाम पर 77 हजार ठगने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति डॉली गुप्ता एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रे सिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी माखन धाकड़ ग्राम कलोरा ने रिपोर्ट लेख करायी कि करीबन 20 दिन पूर्व मेरे पिताजी स्वामी धाकड़ ने केवल अहिरवार निवासी ग्राम से मेरे शादी के संबंध को लेकर नवीन पाटिलकर और हेमंत पाटिलकर निवासी अशोकनगर से संपर्क किया। जिन्होंने नेहा बावरे नाम महिला से उसका विवाह कराने का वादा किया। इस काम के लिए केवल ने नेहा बावरे को 77 हजार रूपए सौंप दिए। लेकिन रूपए मिलने के बाद ही तीनों आरोपी शादी कराने में अनाकानी करने लगे। बार-बार कहने पर वह शादी के लिए राजी नहीं हुए तो केवल को शक हुआ। इसके बाद उसने अपने स्त्रोतो से पता किया तो पता चला कि नेहा बावरे निवासी सागर पहले से शादी-शुदा हैं। उक्त रिपोर्ट पर से थाना फतेहगढ़ ने अपराध क्रमांक 154/2020 धारा 420 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और महिला आरोपी को सागर से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी नसीम शाह को जेल भेज दिया।