गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा ने हाथ भट्टी की कच्ची शराब बिना लायसेस के ले जा रहे आरोपी राहुल सांसी का द्वितीय जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। विशेष लोक अभियोजक हरि ओम वर्मा ने बताया कि थाना कुंभराज पुलिस द्वारा खटकिया रोड़ रेल्वे फाटक के पास राहुल पुत्र उत्तम सिंह सांसी निवासी ग्राम गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ को मोटर सायकल पर बधी दोनो कैनो के साथ पकड़ा ढक्कन खोलकर देखा तो हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना पाया। उक्त व्यक्ति से शराब रखने व परिवहन करने का लायसेंस मांगा तो अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया करीबन 55 लीटर शराब होना पाया। उक्त मामला 10 दिवस पूर्व का है
#########################
गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रामचरण अहिरवार पुत्र वंशीलाल अहिरवार द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन पेश किया गया जिसे न्यायालय ने निरस्त कर दिया।
विशेष लोक अभियोजक हरिओम वर्मा ने बताया कि दिनांक27/06/2020 को फरियादिया को भमावदा रोड की नदी के पास आरोपी रामचरण अहिरवार मिला और उसके साथ बुरी नियत से हाथ पकड़ा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और फरियादिया चिल्लाई तो वह भाग गया। फरियादिया ने यह भी बताया कि आरोपी रामचरण अहिरवार आये दिन उसकों परेशान करता था मामला थाना कुंभराज का है शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। जेएमएफसी गुना के न्यायालय में कोतवाली गुना पुलिस द्वारा आरोपी राजेश गोल्या पुत्र काशीराम गोल्या निवासी कंचनपुरा बायपास रोड़ निवाड़़ी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के संबंध में गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एडीपीओ सविता बजाज ने बताया कि दिनांक 14/06/2020 को फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि राजेश गोल्या ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये। उसने शादी करने की कहां तो कहने लगा की मुझे तुझसे अच्छी लड़की और दहेज मिल रहा हैं मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा मामला थाना कोतवाली का है