सीमा शर्मा को तीसरी बार विभाग का सर्वाेच्च सम्मान ‘‘प्राइड ऑफ प्रोसिक्यूशन‘‘ दिया गया

 



 


 अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने बताया कि म.प्र. लोक अभियोजन विभाग की अभियोजन वार्षिक पुरूस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों के लिये पुरूस्कारों की घोषणा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. श्री पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा दिनांक 10.07.2020 को की गई, जिसमें उज्जैन संभाग के रतलाम जिलें में पदस्थ ए.डी.पी.ओ. सीमा शर्मा को प्रोफेशनल वर्किंग में महत्वपूर्ण योगदान के लिये अभियोजन गौरव अवॉर्ड प्रदान करने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि सीमा ने एक वर्ष के ही भीतर विभाग के लिये दो पुस्तकें ’’पुलिस अनुसंधान एवं अभियोजन’’ तथा ’’पॉक्सो एक्ट-अनुसंधान एवं विचारण’’ शीर्षक की लिखी है। सीमा शर्मा को विभाग की मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए माह जून 2018 में तथा पुलिस अनुसंधान एवं अभियोजन पुस्तक लेखन के लिये मई 2020 में भी यह सम्मान प्राप्त हो चुका है। उल्लेखनीय है कि सीमा शर्मा को म.प्र. में विचाराधीन समस्त पॉक्सो प्रकरणों की मॉनिटरिंग के उद्देश्य से श्री पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा दिनांक 30.06.2020 को राज्य समन्वयक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है। आप विभाग की उज्जैन संभाग की जनसंपर्क अधिकारी भी है। आप अभियोजन, प्रशिक्षण, लेखन, मीडिया और प्रशासकीय सभी उत्तरदायित्वों का बखुबी निर्वहन कर रही है।


 


 सीमा शर्मा की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संचालक श्री शर्मा एवं विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों द्वारा बधाई दी गई है।


 


    


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image