जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, माननीय संचालक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देश अनुसार जिला शाजापुर में भी लंबित वन एवं वन्य प्राणी से संबंधित आपराधिक प्रकरणों में अभियोजन संचालन हेतु श्री देवेंद्र कुमार मीणा डीपीओ शाजापुर द्वारा श्री अजय सिंह बुंदेला सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर जिला शाजापुर को नियुक्त कर अधिकृत किया गया इनकी अनुपस्थिति में उक्त प्रकरणों का अभियोजन संचालन श्री यजुर्वेन्द्र सिंह खिची सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर जिला शाजापुर द्वारा किया जावेगा।