दुष्कर्मीयो को भेजा जेल
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दुष्कर्म के आरोपीगण
1.शांतीलाल पिता बाबूलाल गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी बंजारी
2. इंदरसिंह पिता मोतीलाल गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी देवली
3. अर्जुनसिंह पिता तोलाराम गुर्जर उम्र 25 निवासी मुबारिकपुर चिराटिया
थाना अवंतिपुर बडोदिया को आज दिनांक 14/08/2020 को पुलिस थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से आरोपीगण को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
जान से मारने की नियत से हमला करने वाले दो ओर आरोपीयों को भी जेल भेजा
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण
1. नसरूद्दीन पिता उम्मैद खॉ उम्र 61 वर्ष
2. ईस्लाम पिता बदरूद्दीन खॉ उम्र 39 वर्ष
निवासीगण नरोला को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 24/07/2020 को करीब सुबह 10 बजे फरियादी अजय अपने घर के अंदर था। उसके घर के सामने शीतला माता का ओटला है। वहां पर रास्ते व मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। तभी फखरूद्दीन, पप्पू और कल्लू हाथ में फर्सी व तलवार लेकर आये और फरियादी को घर के अंदर से बाहर निकाला और बोले कि रास्तें में पत्थर क्यों डाल रखे है। इस बात को लेकर गलियां दी। गाली देने से मना करने पर आरोपीगण ने उसके साथ मारपीट की। फरियादी चिल्लाया तो विजय, धन्नजय, संजय आये तो आरोपीगण और उनके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की। सभी आरोपीगण ने एकमत होकर हमला किया तथा जान से खत्म करने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की थी। अनुसंधान के दौरान दिनांक 13/08/2020 को आरोपीगण को गिरफतार कर आज दिनांक 14/08/2020 को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । जहां से उनका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया
स्थाई वारंटी को जेल भेजा
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी बाबू पिता देवाजी निवासी दौलतपुर का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 31/01/2009 को वन अपराध के आरोपी बाबू का न्यायालय ने स्थार्इ वारंट जारी किया था। आरोपी करीब 11साल से उक्त प्रकरण में फरार चल रहा था। आज दिनांक 14/08/2020 को थाना अवंतिपुर बडोदिया पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से आरोपी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
257 किलो डोडा चूरा उपलब्ध कराने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर । न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी तूफान सिंह पिता रूघनाथ सिंह निवासी ग्राम नारिया खुर्द थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर का जमानत आवेदन पत्र मंगलवार को निरस्त किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी तूफान सिंह द्वारा आरोपी नाहर सिंह व धीरप सिंह को प्रकरण में जप्तशुदा 257 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा उपलब्ध कराया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपी तूफान सिंह को दिनांक 26 जून 2020 को फॉर्मल गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 28 अगस्त 2019 को सरकारी बलड़ें पर जंगल में कंकडेल झलारा जोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ी एक सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 14 जी सी 0508 से पुलिस थाना बड़ोद में पदस्थ उप निरीक्षक सुशील वर्मा ने 13 बोरियों में भरा कुल 257 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा विधिवत जप्त किया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 18 जून 2020 को आरोपी नाहर सिंह को तथा दिनांक 22 जून 2020 को आरोपी धीरप सिंह को गिरफ्तार किया गया था।