पीडीएस चावल भंडारित करने वाले आरोपी की ओर से अग्रिम जमानत आवेदन खारिज1

 


नीमच। श्रीमान जसवंत सिंह यादव, अपर सत्र न्यायाधीश, नीमच द्वारा पी.डी.एस. सरकारी चावल का अवैध भंडारित करने वाले आरोपी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त किया।


 श्री मनीष जोशी, लोक अभियोजक द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 17.07.2020 को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा आरोपी राकेश अग्रवाल के गोदाम से प्रथम दृष्ट्या पी.डी.एस. के सरकारी चावल होने से जप्त किये थे, तथा आरोपी द्वारा भंडारित चावल के संबंध में कोई प्रमाण नही दिए जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना नीमच केंट पर अप.क्र. 116/2020 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम दर्ज किया गया। इसी प्रक्रम पर आरोपी द्वारा सत्र न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्तुत किया।


*श्री मनीष जोशी, लोक अभियोजक* द्वारा आरोपी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध किया गया। जिस पर से *श्रीमान जसवंत सिंह यादव, अपर सत्र न्यायाधीश, नीमच* द्वारा आरोपी राकेश पिता ग्यारसीलाल अग्रवाल, उम्र-36 वर्ष, निवासी-पंचवटी नगर, जिला-नीमच की अग्रिम जमानत खारिज कर दी1 गई।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image