उज्जैन। सावधान हो जाइए क्योंकि पिछले 2 दिनों से जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव आने वालों की हिस्ट्री सामने आई है ,वह इस बात का प्रमाण है कि यदि अभी भी हम सावधान नहीं हुए तो खतरा चरम सीमा पर पहुंच जाएगा। पहले हम शनिवार की देर रात आए बुलेटिन में पॉजिटिव आने वालों की बात करेंगे, शनिवार को पॉजिटिव आने वालों में सती गेट का एक व्यापारी टेलरिंग मैटेरियल की दुकान चलाता है जबकि श्री कृष्ण कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की छोटे सराफे में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है, इसकी पत्नी कल पॉजिटिव आई थी, श्री कृष्ण कॉलोनी में ही रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की 5 साल की मासूम बालिका और पत्नी पॉजिटिव आई थी, यह व्यक्ति आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टोस्ट बेचने का काम करता है,, हरसिद्धि मार्ग निवासी पॉजिटिव आने वाला युवक इसी क्षेत्र में गैस एजेंसी पर कार्य करता है और घर घर जाकर गैस की टंकी की डिलीवरी करता है, ऋषि नगर निवासी पॉजिटिव आने वाला 30 वर्षीय युवक रेलवे में अधिकारी है, श्री कृष्ण कॉलोनी मैं ही रहने वाला एक युवक फोटोग्राफी का काम करता है। अब रविवार को पॉजिटिव आने वालों की सूची पर गौर करते हैं 26 वर्षीय युवक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है ,भेरूगढ़ जेल से पॉजिटिव आने वाला 70 वर्ष का वृद्ध कैदी है, देसाई नगर से 58 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आया है यह आगर में गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में इंजीनियर है, शास्त्री नगर से 29 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है जो प्लंबर है, भेरूगढ़ जेल का एक प्रहरी भी चपेट में आया है ,इसके अलावा बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाला एक स्टूडेंट पॉजिटिव आया है, परिवार वालों ने बताया कि उक्त युवक पिछले दिनों धार्मिक यात्रा पर गया था, राजस्थान के सांवरिया सेठ सहित कई मंदिरों में दर्शन करने के बाद जब घर पहुंचा तो बीमार होकर आया, परिवार वालों ने यह भी बताया कि युवक हमेशा दोस्तों के साथ बाजार में घूमने जाता था, नरसिंह घाट कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवक और पिपली नाका निवासी 24 वर्षीय युवक श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी में पालकी उठाने का काम करते हैं। पॉजिटिव आने वाला ऋषि नगर में रहने वाला 58 वर्षीय व्यक्ति होलसेल दवा बाजार में प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोर पर काम करता है। आज 312 जांच में 10 पॉजिटिव आए हैं आज पॉजिटिव पाने वाले सभी पुरुष वर्ग से है। आज 574 की जांच रिपोर्ट आना शेष है।
सावधान हो जाइए,,,,,, सवारी में पालकी उठाने वाले 2 कहार, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर, जेल का कैदी और प्रहरी, आगर में इंजीनियर, दोस्तों के साथ घूमने वाला स्टूडेंट पॉजिटिव आया