प्रिय मित्र गौरव अग्निहोत्री RSS बड़नगर उज्जैन के तहसील कार्यवाह कोरोना के चलते अब हमारे बीच नही रहे विगत 4 दिनों से उज्जैन के हॉस्पिटल में भर्ती थे पर हालत लगातार गिर रही थी,कल उन्हें उज्जैन से इंदौर अरविंदो शिफ्ट किया गया पर वे नही बच सके.कल जब अरविंदो icu में शिफ्ट करना था तब इंदौर के लगभग सभी हॉस्पिटल में संपर्क किया सभी हॉस्पिटल फुल चल रहे हैं कोई भी icu खाली नही था,कई नेताओं के फ़ोन लगवाए पर सभी हॉस्पिटल ने ICU उपलब्ध नही होने की विवशता ज़ाहिर की, फिर एक मंत्री जी से फ़ोन लगवाकर अरविंदो में एडमिट करवाया,पर लाख कोशिशों के बावजूद भी हम गौरव जी को बचा नही पाए,मित्रों अरविंदो में बात हुई तो पता चला पिछले 10-15 दिनों से पेशेंट को ज्यादा तकलीफ़ आ रही है वायरस ने पैटर्न चेंज किया है शायद वे ऐसा कह रहे थे,शहर के हालात बड़े ही चुनौतीपूर्ण है अस्पताल सब ओवरलोड चल रहे हैं.आज गौरव जी जैसे स्वस्थ नियमित व्यायाम करने वाला व्यक्ति जब इसकी चपेट में आ गए तो आप समझ सकते हैं,आप सभी इस बीमारी को हल्के में न लें व अपने अव अपने परिजनों को मास्क सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएँ ताकि किसी परिवार पर इस प्रकार का वज्रपात न हो सके,यही गौरव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
ॐ शांतिः शत शत नमन 💐💐
संदीप जोशी,इंदौर