उज्जैन पुलिस- प्रशासन का दोहरा रवैया का नतीजा, मंत्री जी हुए पॉजिटिव

 


 


🔸मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव की आज शाम कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई!!


 


🔸कल शाही सवारी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उज्जैन के सांसद, मंत्री, विधायक आदि भाजपा के नेता सैकड़ों की तादाद में मौजूद थे, इसी बीच एक भाजपा नेता कल शाम को पॉजिटिव निकला, एवं आज मंत्री जी पॉजिटिव निकले !!


 


🔸इसी से सवाल खड़ा हुआ की आम जनता के लिए बाबा महाकाल की सवारी में प्रवेश निषेध था एवं इन नेताओं व इनके साथ आए पट्ठे को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लाचार नजर आया, इसी के चलते मंत्री जी पॉजिटिव निकले !!  


 


🔸सोमवार शाम को जो भाजपा नेता पॉजिटिव आया था वह सैकड़ों लोगों से भीड़ में मिलता-जुलता रहा एवं सैकड़ों लोग डॉ यादव एवं अन्य से भी मिले, कुल मिलाकर उज्जैन भाजपा में एक प्रकार का कोरोना बम फूटता नजर आ रहा है !!


 


🔸अब सवाल यह उठता है कि शहर मे आम जनता के लिए कोरोना स्क्वाड द्वारा फाइन एवं पुलिस द्वारा जेल पहुंचाना लगातार जारी है वहीं इन राजनेताओं के सामने उज्जैन पुलिस प्रशासन घुटने टेकता नजर आया!!


 


*क्या यह जिम्मेदारों की नाकामी नहीं है, यदि वे नेताओं की इस रेलम- पेल को रोकने में नाकाम होते हैं, तो जनता को भी कानून का पाठ पढ़ाते हुए अस्थाई जेल में ठूसना, स्पार्ट फाइन भरवाना आदि ढकोसला बंद कर देना चाहिए कानून तो सबके लिए एक होना चाहिए, निरपक्ष कार्य करना ही अधिकारी का फर्ज होता है ज्यादा से ज्यादा होगा तो तबादला ही, अधिकारी वर्ग को शहर में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिएजिंदादिली से काम करना ही होगा क्योंकि अभी लगातार त्यौहार आ रहे हैं ऐसे कैसे कील कोरोना अभियान को मूर्त रूप  देंगे।,( News credit Amulya jayaswal)