विजयशंकर मेहता के आश्रम में फंसे व्यक्तियों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकालने के निर्देश दिये

संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने


रामघाट एवं त्रिवेणी का निरीक्षण किया


 उज्जैन जिले में पिछले चौबीस घंटे से हो रही निरन्तर बारिश से शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई है। नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, 32वी बटालियन की कमांडेंट एवं प्रभारी एसपी सुश्री सविता सोहाने ने किया।


वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ राहत से जुड़े हुए विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निरन्तर बढ़ते जलस्तर पर नजर रखें एवं उज्जैन शहर की निचली बस्तियों में पानी भरने की स्थिति में लोगों को राहत कैम्पों में शिफ्ट करें। राहत कैम्पों में शिफ्ट करने के बाद सभी लोगों के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद आदि मौजूद थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम राणौजी की छत्री से नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया एवं इसके बाद उन्होंने त्रिवेणी पुल पर पहुंचकर शिप्रा नदी के जलस्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त ने होमगार्ड के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर त्रिवेणी के समीप श्री विजयशंकर मेहता के आश्रम में फंसे व्यक्तियों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकालने के निर्देश दिये। MP के 34 जिलों में दो दिनों तक हो सकती हैं अति वर्षा, रेड अलर्ट 


भोपाल। मध्य प्रदेश में दो दिनों से लगातार तेज बारिश के चलते कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रेड अर्लट भी जारी किया जा चुका है। प्रदेश भर के करीब 34 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने होशंगाबाद , बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में अत्याधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।


 


वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट,पन्ना, सागर और दमोह जिला में भी अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।इसके अलावा रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया , डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में भारी से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।


 


मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में इंदौर में 197 मिमी, सागर में 52 मिमी, दमोह में 28 मिमी, उज्जैन में 26 मिमी, खंडवा में 16 मिमी, छिंदवाड़ा में 14 मिमी, धार में 2 मिमी, ग्वालियर में 6.4 में मिमी, सतना में 2 मिमी, रीवा में 4 मिमी, गुना में 21 मिमी, शाजापुर में 2 मिमी, रायसेन में 13 मिमी, होशंगाबाद में 21 मिमी, जबलपुर में 9.1 मिमी, पचमढ़ी में 3मिमी, बैतूल में 6मिमी, खजुराहो में 2 मिमी, भोपाल सिटी में 179 मिमी, नरसिंहपुर में 23 मिमी, उमरिया में 26 मिमी, मलाजखंड में 05 मिमी और बैरागढ़ में 132 मिमी बारिश दर्ज हुई है।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
तुमको देखा तो धुल गई आंखें, हो गया शाही स्नान मेरा,,,,, राहत इंदौरी,जो सिर्फ नाम के राहत नहीं  
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image