अश्वगंधा व लहसुन के कट्टे चुराने वाले आरोपी की जमानत खारिज

मनासा। श्रीमान धर्म कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा अश्वगंधा व लहसुन के कट्टे चुराने वाले आरोपी कन्हैयालाल पिता भेरुलाल बावरी, उम्र 21 वर्ष, निवासी हरमाड़ा थाना मल्हारगढ़, जिला मंदसौर की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन खारिज किया गया,सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री योगेश कुमार तिवारी द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 25.07.2020 को फरियादी के घर ग्राम उचेड़ की है। फरियादी भगतराम द्वारा थाना मनासा में रिपोर्ट लिखाई कि घटना दिनांक को सुबह जब वह अपने घर पर पीछे वाले कमरे में गया तो उसने देखा कि वहां दीवार में बड़ा सा छेद है व कमरे के अंदर जाकर देखा तो उसमें 5 अश्वगंधा के कट्टे व 15 लहसुन के कट्टे नहीं थे कोई अज्ञात बदमाश दीवार में छेद करके अश्वगंधा व लहसन के कुल 20 कट्टे चुरा ले गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/2020, धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कराया। विवेचना व पूछताछ करने पर आरोपी कन्हैयालाल द्वारा चोरी करना पाया गया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा मनासा न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया,सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री योगेश कुमार तिवारी द्वारा आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध किया। जिस पर श्रीमान धर्म कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मनासा द्वारा आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन खारिज किया गया।


 


 


 


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image