उज्जैन ।कोरोना का कहर आज भी बरपा, जिले में 34 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। रोज की तरह आज भी सर्वाधिक पॉजिटिव रिपोर्ट पुरुषों की आई है ।आज पॉजिटिव आने वालों में संतराम सिंधी कॉलोनी के 58 वर्षीय व्यक्ति पुलिस विभाग में है, भक्त नगर के 52 वर्षीय पुरुष प्राइवेट इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज में नागझिरी में कार्यरत है ,वहां वह मैनेजर के पद पर है। अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में पॉजिटिव आने वाले 64 वर्षीय व्यक्ति घरेलू मेड है, महेश विहार कॉलोनी में रहने वाला रहने वाली 22 वर्षीय युवती और बेगमपुरा में रहने वाला 19 वर्षीय युवक स्टूडेंट है ।महाकाल मार्ग पर रहने वाला 23 वर्षीय युवक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है ।कृष्णा रेसीडेंसी निवासी 40 वर्षीय युवक लोटस में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है ।त्रिवेणी विहार से पॉजिटिव आने वालों में 40 वर्षीय पुरुष और 31 वर्षीय महिला दोनों बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस नागझिरी में अधिकारी है। वेद नगर का 49 वर्षीय पुरुष एसएस गुप्ता हॉस्पिटल के सामने स्थित एक लैब में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं .राजस्व कॉलोनी में पॉजिटिव आने वाली 49वर्षीय महिला तहसीलदार की पत्नी है। तहसीलदार की रिपोर्ट भी कुछ दिन पूर्व पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव आने वालों में खाचरोद का 45 वर्षीय कृषक शामिल है, कृषक के परिवार से बात करने पर बताया गया कि फसल बीमा योजना के आवेदन देने की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी, और उक्त कृषक 30 अगस्त को लाइन में लगा था जहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करवाए जा रहा था इसी वजह से वह संक्रमित हुआ और गंभीर स्थिति में एसएस गुप्ता अस्पताल में भर्ती है ।आज पॉजिटिव आने वालों में जवाहर नगर का 35 वर्षीय युवक भी हेल्थ वर्कर है, संतराम सिंधी कॉलोनी की 46 वर्षीय महिला भी हेल्थ वर्कर है जो माधव राज माधव राव सिंधिया चिकित्सालय में मुख्य नर्स के रूप में कार्यरत हैं ,बड़ा सराफा से 55 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है जोकि क्षेत्र का प्रतिष्ठित मेडिकल व्यवसाई है ,बैंक ऑफ इंडिया का नागझिरी स्थित दफ्तर धीरे-धीरे कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है ,आज यहां से दो पोजिटिव आए हैं ,जबकि ब्रांच मैनेजर सहित दो अन्य कर्मचारी पूर्व में पॉजिटिव आ चुके हैं। पॉजिटिव की सूची में लोटस का नाम भी पहली बार शामिल हुआ इसके पूर्व डी मार्ट और v-mart के कर्मचारी संक्रमित निकल चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों की मौत को लेकर आज असमंजस की स्थिति बनी रही क्योंकि मध्य प्रदेश के बुलेटिन में उज्जैन में मरने वालों की संख्या 80 बताई गई है जबकि उज्जैन के हेल्थ बुलेटिन में यह संख्या 79 दर्ज है इधर नागदा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार मौत होने की खबर आ रही है लेकिन इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर मरने वालों को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है, सूत्रों की माने तो कोरोना संक्रमण से नागदा में आठवीं मौत हाे गई है। चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर निवासी एक 65 वर्षीय महिला की गुरुवार रात को आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे 27 अगस्त को भर्ती किया गया था। इसी प्रकार बुधवार को नागदा के प्रकाश नगर में युवक की हुई थी मौत,बुधवार को प्रकाश नगर में एक 45 वर्षीय युवक की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि युवक पिता को उपचार के लिए इंदौर लेकर गया था। चार दिन पूर्व नागदा लौटा था। जिसमें बाद वह स्वयं बीमार हो गया। उपचार के दौरान इंदौर में युवक की मौत हो गई है। युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। उज्जैन में कोरोना से मरने वालों की संख्या को लेकर हमेशा विवाद रहा है उल्लेखनीय यह है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस संबंध में जानकारी चाहने वाले पत्रकारों के फोन तक रिसीव नहीं करते ऐसी स्थिति में गफलत बनी रहती है। दानी गेट पर भी एक किराना व्यापारी कोरोना की चपेट में आ गया है ।
बैंक ऑफ इंडिया के दो अधिकारी, ऋषि नगर की शासकीय सेवक, लैब टेक्नीशियन, दवा व्यापारी, सिविल अस्पताल की नर्स, पुलिसकर्मी, लोटस शॉप का सेल्स मैनेजर सहित 34 पोजिटिव आए, फसल बीमा की लाइन में लगा किसान मौत के मुंह में पहुंचा, मरने वालों के आंकड़ों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं,,, प्रदेश के बुलेटिन और उज्जैन के बुलेटिन में आंकड़ों में अंतर