बस ड्राइवर से मारपीट कर हफ्ता मांगने वाले दो आरोपियो की जमानत निरस्त

      मेहगांव भिंड। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश मेहगांव जिला भिंड के न्यायालय में आरोपी कर्मवीर उर्फ नीरज, नरेंद्र सिंह उर्फ अनिल द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया। अभियोजन द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर घोर आपत्ति की गई। जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी कर्मवीर उर्फ नीरज, नरेंद्र सिंह उर्फ अनिल का जमानत आवेदन(अंतर्गत धारा 438 दं0प्र0सं0) निरस्त कर दिया।  सहायक मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनांक 02.09.2020 को दोपहर करीब 03ः00 बजे आर0एस0ट्रेवल्स की बस क्रमांक 01 एच0टी0 4603 को फरियादी बस लेकर गोरमी तिराहा पर आया वहां पर आरोपीगण रवि गुर्जर , अनिल गुर्जर एवं सोनू गुर्जर आयें और फरियादी की मार-पीट व गाली-गलौच करने लगे और कहा कि इस रूट पर बस चलाना है तो हमें हफ्ता देना पड़ेगा। उक्त घटना पर से आरोपीगण के विरूद्ध थाना गोरमी में अपराध क्रमांक 236/2020 धारा 327 , 323 , 294 , 34 भादवि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।  


   


                  


                                                        


            


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image