दहेज प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाली सास की जमानत खारिज

मेहगांव भिंड। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश मेहगाँव जिला-भिण्ड के न्यायालय में आरोपिया सास कलावती द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन पेश किया गया। अभियोजन द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर घोर आपत्ति की गई। जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपिया कलावतीं का अग्रिम जमानत आवेदन(अंतर्गत धारा 438 दं0प्र0सं0) निरस्त कर दिया। 


        सहायक मीडिया सेलप्रभारी/ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि दिनांक 04.07.19 को ग्राम अकलौनी में सुबह 5 बजे एक नवविवाहिता रूचि उर्फ रचना के द्वारा मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर ली गई। नवविवाहिता कों उसके पति सुनील सिंह ससुर रामबक्स सास गासों बाई उर्फ कलावती एवं देवर अनिल सिंह के द्वारा दहेज की मांग के लिये प्रताड़ित किया जाता था जिस कारण आरोपीगणों की प्रताड़ना से तंग आकर रूचि उर्फ रचना के द्वारा आत्महत्या कर ली गई। उक्त घटना पर से थाना गोरमी द्वारा अपराध क्रमांक 244/19 धारा 304बी, 498ए आईपीसी एवं 3/4 दहेज़ एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व बलात्कार के आरोपी की जमानत खारिज


 मेहगांव भिंड। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश मेहगाँव जिला-भिण्ड के न्यायालय में आरोपी सोबरन द्वारा जमानत के लिये आवेदन पेश किया गया। जिसमे अभियोजन द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर घोर आपत्ति की गयी। जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी सोबरन सिंह का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। 


      सहायक मीडिया सेल/प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनांक 04,05.07.2020 अभियोक्त्री रात्रि करीब 2ः00 बजे शौच करने गई तभी आरोपी सोबरन ने पीछे से पकड़ लिया और गलत हरकत की उक्त प्रकरण थाना गोरमी के विरूद्ध धारा 354,354(ग) भादवि0 7,8,11(4),12 पाॅक्सों एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 176/2020 पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता ने अपने साथ सोवरन द्वारा बलात्कार होने बाबत कथन किया जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 भादवि और 3/4 पोस्को एक्ट इजाफा की गई।


 


   


           


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image