देवास। उज्जैन पुलिस अधीक्षक के बाद अब देवास के एसपी डॉ शिव दयाल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रविवार को उन्हें मामूली बुखार होने पर सैंपल लिया गया था, जिसकी सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा सोमवार को 26 कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब तक 976 पॉजिटिव में से 785 स्वस्थ हो चुके है तो 18 की मौत हुई है। 173 मरीजों का उपचार चल रहा है।
--------